Move to Jagran APP

अब जहाज से देखने जाइए बाघ, पटना से वाल्मीकिनगर शुरू होगा जलमार्ग

बिहार के इकलौते टाइगर प्रोजक्‍ट वाल्‍मीकि टाइगर रिजर्व तक जाने के लिए अभी तक स्‍थल मार्ग का ही सहारा था। लेकिन, अब आप वहां जलमार्ग से भी जा सकते हैं। क्‍या है योजना, जानिए।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 22 Feb 2018 09:58 AM (IST)Updated: Thu, 22 Feb 2018 12:10 PM (IST)
अब जहाज से देखने जाइए बाघ, पटना से वाल्मीकिनगर शुरू होगा जलमार्ग
अब जहाज से देखने जाइए बाघ, पटना से वाल्मीकिनगर शुरू होगा जलमार्ग
style="text-align: justify;">पश्चिम चंपारण [जेएनएन]। बिहार के इकलौते वाल्मीकिनगर टाइगर प्रोजेक्ट तक पहुंचने के लिए अब जलमार्ग भी उपलब्ध होगा। इसको राजधानी पटना से जोडऩे के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस योजना पर पिछले एक वर्ष से सर्वे का काम चल रहा है। इसके सकारात्मक नतीजों के आधार पर इस जलमार्ग को एनडब्ल्यू - 40 घोषित किया गया है।
जलमार्ग योजना की प्रगति के निरीक्षण के लिए बीते दिनों वाल्‍मीकिनगर पहुंचे पोत परिवहन मंत्रालय के राज्य निदेशक एके मिश्रा ने बताया था कि इस मार्ग पर जलपोत वाल्मीकिनगर से बगहा, बेतिया, गोपालगंज, छपरा, वैशाली होते हुए गायघाट तक चलेगा। इसके लिए वाल्मीकिनगर में गंडक नदी के तट पर जल स्टेशन बनेगा।

वाल्मीकिनगर से पटना के गायघाट तक करीब तीन सौ किलोमीटर की दूरी है। जलपोत के रुकने के लिए बगहा, गोपालगंज के डुमरिया तथा बेतिया में टर्मिनल बनाया जाएगा। इन जगहों पर टर्मिनल बनने से व्यवसायी नेपाल से सामान खरीदकर यहां उतारने के बाद एनएच 28 के माध्यम से दिल्ली तक जा सकेंगे। बाद में इस मार्ग को उत्तरप्रदेश के सोहगीवरबा  वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र के पथलहवा हेड व कुशीनगर से भी जोडऩे की योजना है। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.