Move to Jagran APP

राष्ट्रीय लोक अदालत आज, 16 बेंचों में पांच हजार मामले का निष्पादन Muzaffarpur News

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार इस लोक अदालत का आयोजन कर रही है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sat, 13 Jul 2019 09:08 AM (IST)Updated: Sat, 13 Jul 2019 09:08 AM (IST)
राष्ट्रीय लोक अदालत आज, 16 बेंचों में पांच हजार मामले का निष्पादन Muzaffarpur News
राष्ट्रीय लोक अदालत आज, 16 बेंचों में पांच हजार मामले का निष्पादन Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। कचहरी परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार इस लोक अदालत का आयोजन कर रही है। जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने इसके लिए न्यायिक अधिकारियों के 16 बेंच गठित की है। इन बेंचों में लगभग पांच हजार मामले का निष्पादन किया जाएगा। उनकी ओर से

loksabha election banner

जारी सूची के अनुसार

बेंच संख्या : एक

न्यायिक अधिकारी : संजय सिन्हा (प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय)

राकेश कुमार (एडीजे-तीन)

मामला : पारिवारिक व वैवाहिक विवाद व एडीजे-तीन के कोर्ट से संबंधित मामले

बेंच संख्या : दो

न्यायिक अधिकारी : राकेशपति तिवारी (एडीजे-एक) व विपिन लावनिया (एक्सक्यूशन मुंसिफ)

मामला : एमएसीटी मामले, जिला जज, विपिन लावनिया के कोर्ट व सभी निजी बीमा कंपनियों से संबंधित मामले।

स्थान : जिला जज का कोर्ट कक्ष।

बेंच संख्या- तीन

न्यायिक अधिकारी : मनोज कुमार (एडीजे-11) व स्मिता गौरव ( मुंसिफ पश्चिमी)

मामला : एडीजे-11, स्मिता गौरव के कोर्ट, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक व उपभोक्ता विवाद के मामले।

स्थान : एडीआर भवन का निचला तल

बेंच : चार

न्यायिक अधिकारी : सुनील कुमार सिन्हा (एडीजे-13) व दीपक कुमार (जेएम प्रथम श्रेणी)

मामला : एडीजे-13, दीपक कुमार के कोर्ट, कॉर्पोरेशन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, ओएियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी व अन्य सरकारी बैंक से संबंधित मामले।

स्थान : एडीआर भवन के निचला तल।

बेंच - पांच

न्यायिक अधिकारी : राधेश्याम शुक्ला (एडीजे-6) व हेमंत कुमार (जेएम प्रथम श्रेणी)

मामला : एडीजे-6, एनबीपीडीसीएल के विशेष कोर्ट, व हेमंत कुमार के कोर्ट के मामले।

स्थान : एनबीपीडीसीएल विशेष कोर्ट कक्ष

बेंच : छह

न्यायिक अधिकारी : पुनीत कुमार गर्ग (एडीजे-आठ) व महेंद्र मिश्रा ( जेएम द्वितीय श्रेणी)

मामला : एडीजे-आठ व महेंद्र मिश्रा के कोर्ट, नगर निगम, नीलामवाद, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, यातायात मामले, श्रम विवाद से संबंधित मामले।

स्थान : एडीआर भवन के प्रथम तल

बेंच : सात

न्यायिक अधिकारी : दीपक कुमार प्रथम (एडीजे- दस) व हेमंत कुमार जेएम द्वितीय श्रेणी

मामला : एडीजे-दस व हेमंत कुमार के कोर्ट व उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मामले।

स्थान : एडीआर भवन, निचला तल।

बेंच : आठ

न्यायिक अधिकारी : संजय कुमार तृतीय (एडीजे-सात) व संजना गांधी (जेएम द्वितीय श्रेणी)

मामला : एडीजे- सात व संजना गांधी के कोर्ट, एसबीआइ, सभी निजी बैंक व वित्तीय कंपनियों से संबंधित मामले।

स्थान : एडीआर भवन पहला तल

बेंच : नौ

न्यायिक अधिकारी : संजीव कुमार पांडेय (एडीजे- पांच) व प्रमोद कुमार महथा (जेएम प्रथम श्रेणी)।

मामला : एडीजे-पांच व प्रमोद कुमार महथा के कोर्ट, देना बैंक, सिंडिकेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, यूको बैंक, भूमि विकास बैंक, यूनियन बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्र से संबंधित मामला।

स्थान : एडीआर प्रथम तल

बेंच- दस

न्यायिक अधिकारी : सूर्यकांत तिवारी (सीजेएम) व शंभू कुमार गुप्ता (जेएम द्वितीय श्रेणी)।

मामला : सीजेएम व शंभू कुमार गुप्ता के कोर्ट, न्यूनतम मजदूरी व बाल मजदूरों से संबंधित मामले।

स्थान : सीजेएम कोर्ट कक्ष।

बेंच - 11

न्यायिक अधिकारी : उमेश मणि त्रिपाठी (सब जज प्रथम सह एसीजेएम पश्चिमी) व दिव्या शेखर (जेएम प्रथम श्रेणी)।

मामला : सब जज प्रथम व दिव्या शेखर के कोर्ट के मामले।

स्थान : सब जज प्रथम पश्चिमी का कोर्ट कक्ष।

बेंच - 12

न्यायिक अधिकारी : संकाश चंद्रा (सब जज -14) व कंचन यादव (जेएम द्वितीय श्रेणी)

मामला : सब जज-14 व कंचन यादव के कोर्ट के मामले।

स्थान : सब जज -14 का कोर्ट कक्ष

बेंच : 13

न्यायिक अधिकारी : सुभाष चंद्रा (सब जज-15) व संजय कुमार पंचम (मुंसिफ पश्चिमी)

मामला : सब जज- 15 व संजय कुमार पंचम के कोर्ट के मामले।

स्थान : सब जज-15 का कोर्ट कक्ष।

बेंच : 14

न्यायिक अधिकारी : राजीव रंजन सिंह (सब जज-13) व आरती कुमारी (जेएम-द्वितीय)।

मामला : सब जज-13, आरती कुमारी व सब जज-16 के कोर्ट के मामले।

बेंच - 15

न्यायिक अधिकारी : नयन कुमार (जेएम प्रथम श्रेणी) व सचिन कुमार (जेएम द्वितीय श्रेणी)।

मामला : नयन कुमार, सचिन कुमार व एसडीजेएम पश्चिमी के कोर्ट के मामले।

स्थान : नयन कुमार का कोर्ट कक्ष।

बेंच : 16

न्यायिक अधिकारी : शैलेंद्र कुमार राय (एसडीजेएम पूर्वी) व आफताब आलम (जेएम प्रथम श्रेणी)।

मामला : एसडीजेएम पूर्वी व आफताब आलम के कोर्ट, एलआइसी व पानी के विपत्र से संबंधित मामला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.