Move to Jagran APP

Teachers of Bihar : Photos of the Year Competition 2020 का परिणाम जारी, इन शिक्षकों ने मारी बाजी

TOB- फोटोज ऑफ द ईयर प्रतियोगिता- 2020 के परिणाम की घोषणा हुई। TOB चेंज मेकर्स ग्रुप के माध्यम से एक लाख 21 हजार से अधिक लोगों ने तस्‍वीर को देखा। परिणाम घोषित करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में यूनिसेफ बिहार कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट निपुण गुप्ता आईं थीं।

By Ajit kumarEdited By: Published: Mon, 01 Mar 2021 09:50 AM (IST)Updated: Mon, 01 Mar 2021 09:50 AM (IST)
Teachers of Bihar : Photos of the Year Competition 2020 का परिणाम जारी, इन शिक्षकों ने मारी बाजी
सभी प्रतिभागियों में केशव कुमार को 1200 से अधिक लाइक मिले।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। टीचर्स ऑफ बिहार द्वारा आयोजित फोटोज ऑफ द ईयर प्रतियोगिता-2020 में मुजफ्फरपुर जिले के मुरौल प्रखंड स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय बखरी के शिक्षक केशव कुमार को प्रथम स्थान मिला है। राज्य के शिक्षकों द्वारा इंटरनेट मीडिया पर चलने वाले टीचर्स ऑफ बिहार कार्यक्रम में इनकी काफी सक्रियता रही। फोटोज ऑफ द ईयर प्रतियोगिता 2020 के परिणाम की घोषणा रविवार को सुबह 11 बजे हुई। लाइव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनिसेफ बिहार कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट निपुण गुप्ता की उपस्थिति में टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर मेंबर शिव कुमार ने इसकी घोषणा की। 

loksabha election banner

टीचर्स ऑफ बिहार द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'फोटोज ऑफ द ईयर 2020' कार्यक्रम का परिणाम की घोषणा इंटरनेट मीडिया लाइव के माध्यम से किया गया।

उक्त शिक्षक द्वारा वर्ष 2020 में अपने विद्यालय में आयोजित विभिन्न गतिविधियों से संबंधित दी गई तस्वीरों को टीचर्स ऑफ बिहार द चेंज मेकर्स ग्रुप के माध्यम से एक लाख 21 हजार से अधिक लोगों ने देखा। सभी प्रतिभागियों में केशव कुमार को 1200 से अधिक लाइक मिले। उन तस्वीरों को 370 शेयर और 270 कॉमेंट्स भी मिले। जिसके कारण व्यूअर्स चॉयस व पोस्ट को पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। केशव कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं अमेजन गिफ्ट कार्ड भी देने की घोषणा की गई हैं। शिक्षक की इस सफलता पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुस सलाम अंसारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मो. जमालुद्दीन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान अमरेंद्र कुमार पांडेय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा रविरंजन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुरौल रीता कुमारी, प्रखंड साधन सेवी मुरौल हरिश्चंद्र पासवान, टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, जिला मीडिया प्रभारी विवेक कुमार सहित सैकड़ों शिक्षकों ने बधाई दी है।  

सरकारी शिक्षकों का समूह 

टीचर्स ऑफ बिहार (Teachers of Bihar- The change makers) के भागलपुर District Mentor खुशबू कुमारी ने बताया कि टीचर्स ऑफ बिहार (TOB) शिक्षकों का, शिक्षकों के लिए और शिक्षकों द्वारा संचालित एक समूह है। इस समूह में बिहार के सरकारी विद्यालय के शिक्षक जुड़े हैं। यह प्रोफेशनल लर्निंग कम्यूनिटी है।  उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया के विभिन्न मंच से बिहार के कर्तव्यनिष्ठ एवं नवाचारी शिक्षकों के प्रयासों को सभी के सामने साझा करती है। खुशबू कुमारी भागलपुर जिला के मध्य विद्यालय बलुआचक (जगदीशपुर प्रखंड) की शिक्षिका हैं।

शिव कुमार हैं टीओवी के फाउंडर

Teachers of Bihar (TOB) के फाउंडर शिव कुमार ने बताया कि फोटोज ऑफ द ईयर प्रतियोगिता-2020 का परिणाम निकल गया है। इस प्रतियोगिता से प्रतिभाओं का विकास हुआ। टीओवी इंटरनेट मीडिया के माध्‍यम से ऐसे आयोजन करती है। आगे भी इस तरह का आयोजन होगा। यहां बता दें कि शिव कुमार प्राथमिक विद्यालय अराप, बिक्रम पटना के शिक्षक हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.