Move to Jagran APP

Muzaffarpur: पारू में ट्रक की चपेट में आए बेटे की मौत, सदमें में पिता ने भी तोड़ा दम; एक घायल, आरोपी चालक फरार

Paroo Road Accident जाफरपुर गांव स्थित पारू-जाफरपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार दोपहर को ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की युवक मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक थोड़ी दूर आगे जाकर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।

By Shiv Shankar VidyarthiEdited By: Prateek JainPublished: Tue, 31 Jan 2023 12:28 AM (IST)Updated: Tue, 31 Jan 2023 12:28 AM (IST)
Muzaffarpur: पारू में ट्रक की चपेट में आए बेटे की मौत, सदमें में पिता ने भी तोड़ा दम; एक घायल, आरोपी चालक फरार
ट्रक की चपेट में बाइक सवार की युवक मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक जख्मी हो गया।

पारू, संवाद सहयोगी: थानाक्षेत्र के जाफरपुर गांव स्थित पारू-जाफरपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार दोपहर को ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की युवक मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक थोड़ी दूर आगे जाकर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्मट के लिए भेजा है।

loksabha election banner

बताया गया कि मझौलिया दक्षिण गांव निवासी मो.रहमतुला के पुत्र मो.राशिद (22) बाइक से मो.साविर उर्फ प्यारे के साथ दोपहर दो बजे जाफरपुर बाजार से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान जाफरपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में आ गया और बाइक को चपेट में ले लिया। इससे मो.रहमतुला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मो.साविर जख्मी हो गए। वहीं, हादसे के छह घंटे बाद पुत्र का शव देखते ही दिव्यांग पिता सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके और हार्ट अटैक से उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

दुर्घटना से गांव में पसरा मातम

सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मो.राशिद को मृत घोषित कर दिया। घायल मो.साविर ने बताया कि वो दोनों एक ही बाइक से जाफरपुर बाजार से चापाकल का पाइप खरीदकर मझौलिया दक्षिण गांव लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में दुर्घटना हो गई। स्वजन ने बताया कि राशिद चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसकी शादी की बात चल रही थी, लेकिन खुदा को कुछ और ही मंजूर था। उसकी मौत के बाद गांव मे मातमी सन्नाटा पसर गया है। थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, ट्रक को कब्जे में लिया गया है। छानबीन कर ट्रक के मालिक और चालक का पता लगाया जा रहा है।

अस्पताल में एंबुलेंस नहीं मिलने पर हंगामा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौके पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया। साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों के साथ नोकझोंक की। उनका कहना था कि दुर्घटना में घायल हुए युवक को पुलिस इलाज के लिए अस्पताल लाई थी। हालत गंभीर देखते हुए स्वजन उसे मुजफ्फरपुर ले जाने की कोशिश की, लेकिन एंबुलेंस नहीं मिल सकी। उन्होंने उचित उपचार नहीं मिल पाने से उसकी मौत होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

हालांकि, बाद में लोगों ने समझाकर उन्हें शांत कराया। उधर, चिकित्सा प्रभारी मणिशंकर चौधरी से बताया कि दोनों एंबुलेंस डिलीवरी मरीजों को पहुंचाने के लिए गई थीं। उन्होंने बताया कि जैसे ही घायल युवक अस्पताल पहुंचा और डॉक्टर ने जांच की तो उसकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- Bihar: उपेंद्र कुशवाहा के बेबाक बोल, कहा- राजद के साथ जाने से कमजोर हुई जदयू, नीतीश का नियंत्रण पहले जैसा नहीं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.