Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला 2022: इस बार कांवरियों को डीजे पर नहीं थिरक पाने का रहेगा अफसोस

Muzaffarpur News विवाह भवनों में रहेगी कांवरिया के ठहरने की व्यवस्था। कांवरिया पथ में आने वाले सभी विवाह भवनों की थानों से मांगी सूची। चंद्रहट्टी से लेकर मंदिर और आसपास के इलाके में ठहराव। ध्‍वनी प्रदुषण को कम करने का विकल्‍प सुझाया गया।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sat, 02 Jul 2022 12:45 PM (IST)Updated: Sat, 02 Jul 2022 12:45 PM (IST)
मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला 2022: इस बार कांवरियों को डीजे पर नहीं थिरक पाने का रहेगा अफसोस
कांवरियों के मनोरंजन के लिए लाउडस्पीकर बजाने की दी अनुमति। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

मुजफ्फरपुर, जासं। श्रावणी मेले में बाबा गरीबनाथ के दर्शन के लिए आने वाले कांवरियों के लिए सुविधाएं और अधिक बढ़ाई जाएंगी। इसके साथ ही आम लोगों को इस दौरान पहुंंचने वाले समस्‍याओं का भी प्रशासन द्वारा ख्‍याल रखा जाएगा। चंद्रहट्टी से लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर व आसपास के इलाकों में विवाह भवनों में भी कांवरियों के ठहराने की व्यवस्था की जाएगी। उसमें कमरे से लेकर पेयजल, शौचालय व बिजली की पूरी व्यवस्था रहती है। एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने नगर थाना, मिठनपुरा थाना, काजीमोहम्मदपुर थाना तथा सदर थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी विवाह भवनों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। सूची आने के बाद एक-दो दिनों में विवाह भवन के संचालकों के साथ बैठक कर सहमति ले ली जाएगी।

loksabha election banner

प्रभात सिनेमा के पास गुलाब जल से कांवरियों का स्वागत

श्रावणी मेले के दौरान प्रत्येक सोमवार को कांवरियों का गुलाब जल से स्वागत किया जाएगा। प्रभात सिनेमा और माखनसाह चौक के समीप दोनों तरफ गुलाब जल का फुहाड़ा वाला पंखा लगाया जाएगा। वहां से गुजरने वाले सभी कांवरिएं खुशनुमा माहौल में बाबा गरीबनाथ का दर्शन कर सकेंगे।

डीजे बजाने पर रहेगी रोक

श्रावणी मेले में डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध कर दिया गया है। कांवरियों के मनोरंजन के लिए लाउडस्पीकर की अनुमति दी गई है। इससे ध्वनि प्रदूषण काफी हद तक रुकेगी। इसके अलावा माखनसाह चौक से लेकर पुरानी बाजार तक सड़क किनारे किसी तरह के प्रसाद की दुकान या कोई भी शिविर बगैर एसडीओ के इजाजत से नहीं लगेगी।

इन विवाह भवनों को किया गया चिह्नित

मिठनपुरा थाना क्षेत्र में 14 विवाह भवन चिह्नित किए गए हैं। इनमें बैजू विवाह भवन मालीघाट, अपूर्वा वैष्णवी, सीता विवाह भवन कन्हौली लेप्रोसी मिशन मोड़, प्रताप विवाह भवन खादी भंडार, वीणा विवाह भवन रामबाग रोड, सत्यनारायण कंपलेक्स, वैष्णवी विवाह भवन मस्जिद चौक बेला, मिलन विवाह भवन मिठनपुरा चौक, रायल मेंनसन विवाह भवन पीएनटी रोड, ग्लोबल विवाह भवन क्लब रोड, गणगोर विवाह भवन पीएनटी रोड, विशेश्वर विवाह भवन अमर सिनेमा शामिल है। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में सुनैना विवाह भवन आम गोला, शहनाई विवाह भवन आमगोला पुल के नीचे, जलसा विवाह भवन आम गोला, शुभ आमंत्रण विवाह भवन आम गोला और नगर थाना क्षेत्र में 30 विवाह भवन को चिह्नित किया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.