Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: थानाध्यक्ष साहब ये कैसी मदद? महिला पुलिसकर्मी को पहले कार में बैठाया और फिर करने लगे...

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 03:58 PM (IST)

    Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर में एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा लगाए गए बैड टच के आरोप की जांच के बाद हत्था थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। महिला सिपाही ने आरोप लगाया था कि थानाध्यक्ष ने उसे ढोली स्टेशन से लेने के दौरान बैड टच किया था। एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई थी।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में थानाध्यक्ष ने महिला पुलिसकर्मी को किया बैड टच (जागरण सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा लगाए गए बैड टच के आरोप की जांच के बाद हत्था थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि थानाध्यक्ष पर थाने में पदस्थापित एक महिला पुलिसकर्मी ने बैड टच का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच में इन अधिकारियों को शामिल किया गया

    टीम में डीएसपी वन सीमा देवी और एसडीपीओ पूर्वी टू मनोज कुमार को शामिल किया गया था। बताया जा रहा कि टीम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है।

    क्या है मामला?

    विदित हो कि पिछले दिनों महिला सिपाही ने शिकायत की थी कि वह छुट्टी के बाद घर से लौट रही थी। ढोली स्टेशन पर ट्रेन से उतरी तो हत्था थानाध्यक्ष को काल कर आग्रह किया कि सकरा थाने की गश्ती को बोल दिया जाए कि उसे स्टेशन से ले लें। इसके बाद थानाध्यक्ष उसे लेने खुद निजी कार से आ गए।

    आरोप है कि महिला सिपाही को कार से लेकर आ रहे थानाध्यक्ष ने रास्ते में बैड टच किया था। इसके बाद इसकी शिकायत उसने वरीय पुलिस अधिकारियों से की थी। मामले की गंभीरता को देख एसएसपी ने जांच टीम का गठन किया था।

    मुजफ्फरपुर में 36 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

    वहीं एक अन्य मामले में मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान 36 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसमें पुलिस पर हमला के दो, शराब के केसों में 22 समेत अन्य मामलों के आरोपित शामिल हैं। अभियान के दौरान 101 लीटर देसी व 445 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। इसके अलावा 15 वारंटों का निष्पादन किया गया।

    वहीं वाहन जांच अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में दो लाख 87 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना किया गया है। इसके अलावा दो मोबाइल जब्त किए गए हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञ​प्ति में इसकी जानकारी दी गई है।

    बता दें कि बिहार के अन्य जिलों में भी होली से पहले पुलिस चेकिंग का अभियान तेज कर दिया गया है। आरोपियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारी हो रही है। शराब से लेकर पुलिस पर हमले के मामले में अपराधियों की तलाशी हो रही है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Crime: 'मुझे कुछ लोग...', FCI कर्मी पिता के आखिरी कॉल के बाद उन्हें खोजता रहा बेटा; देर रात मिला शव

    Ara Road Accident: साली को परीक्षा दिलाने जा रहा था जीजा, अचानक हुआ कुछ ऐसा...; घर पर मच गया कोहराम