Move to Jagran APP

Road Safety: पापा आप अनमोल हैं, मेरी मुस्कान के लिए हेलमेट लगाकर चला करिए न प्लीज

Road Safety With Jagranदैनिक जागरण की ओर से तीनकोठिया पक्की सराय स्थित आबेदा हाईस्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन। इस दौरान डीटीओ सुशील कुमार ने बच्चों को अपने पापा को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।

By MD samsadEdited By: Ajit kumarPublished: Wed, 30 Nov 2022 02:30 AM (IST)Updated: Wed, 30 Nov 2022 09:09 AM (IST)
Road Safety: पापा आप अनमोल हैं, मेरी मुस्कान के लिए हेलमेट लगाकर चला करिए न प्लीज
कार्यक्रम में हेलमेट पहनने के फायदे बताए गए। फोटो: जागरण

मुजफ्फरपुर, जासं। प्यारे पापा, हमारी मुस्कान बचाने के लिए प्लीज हेलमेट लगाइए। पापा आप अनमोल हैं, आपसे ही घर की खुशी और सबकी सुरक्षा है। बिना हेलमेट बाइक नहीं चलाइए। बच्चों से अपने पापा व घर के बड़ों से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने की जिद करने की अपील डीटीओ सुशील कुमार ने की। वे तीनकोठिया पक्की सराय स्थित आबेदा हाईस्कूल में दैनिक जागरण के सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक जिंदगी पर कई जिंदगियां निर्भर होती हैं। एक की जान चली जाए तो पूरा परिवार बर्बाद व परेशान हो जाता है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसे की सबसे बड़ी वजह यातायात नियमों का उल्लंघन है। हादसे में सिर में चोट जानलेवा है।

loksabha election banner

ओवरटेक हादसे की सबसे बड़ी वजह

उन्होंने कहा कि पापा को अपनी बेटी से बहुत प्यार होता है। पापा बेटी की बात जरूर मानते हैं। इसलिए वे अपने पापा को हेलमेट के लिए जागरूक करें। एमवीआइ रंजीत कुमार ने यातायात नियमों की जानकारी दी। साथ ही इसके उल्लंघन पर होने वाला जुर्माना व कार्रवाई की जानकारी दी। कहा कि आगे निकलने की होड़ में तेज गति से वाहन चलाना व ओवरटेक से हादसे होते हैं। कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए बाइक या कार आदि चलाना वर्जित है। ऐसा करने पर अभिभावक को जुर्माना व सजा का प्रविधान है। प्राचार्य शकील अहमद ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए बच्चों से अपील की कि वे अपने घर के बड़ों को जागरूक करें। परिवार के हर व्यक्ति की सुरक्षा जरूरी है। इससे ही घर में खुशी होगी और लोग सुरक्षित भी होंगे। मौके पर हुसैन अहमद रब्बानी, रामकुमार सिंह, एसएम शकील चिश्ती, इरफान आलम, फरहान कौसर, मो. शमशाद, मो. निजामुद्दीन, मिर्जा सज्जाद हुसैन, अतिया नाहिद, सदफ राणा शम्स, हिना समरीन, शगुफ्ता परवीन, मो.शमीम व असुद अली तकवी आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.