Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: सरैया में दिगंबर जैन मुनि से दुर्व्यवहार, आरोपी ने वस्त्र पहनाने की दी धमकी; तलाश में जुटी पुलिस

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 11:00 PM (IST)

    सरैया में एक दिगंबर जैन मुनि के साथ दुर्व्यवहार की घटना सामने आई है। आरोपी ने मुनि को वस्त्र पहनाने की धमकी दी, जिससे वे भयभीत हो गए। पुलिस ने मामला द ...और पढ़ें

    Hero Image

    जैन मुनि के साथ युवक ने की बदसलूकी। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, सरैया (मुजफ्फरपुर)। सरैया थाना क्षेत्र में गोपीनाथपुर दोकड़ा के पास एनएच-722 पर मंगलवार की सुबह दिगंबर जैन मुनि विशल्यसागर जी महाराज के साथ एक बाइक सवार युवक ने दुर्व्यवहार किया। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल पहुंची, किंतु आरोपित फरार होने में सफल रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, जैन मुनि बिहार प्रवास के दौरान दोकड़ा से आगे बढ़ रहे थे, तभी अचानक एक युवक पहुंचा और मुनिराज के साथ बदसलूकी करते हुए गाली-गलौच करने लगा। युवक ने धमकी भरे लहजे में कहा, 'कपड़ा पहनकर चलो, नहीं तो आगे मेरे साथी कपड़ा भी पहनाएंगे।'

    इस अप्रत्याशित धमकी और अभद्र भाषा से मुनिराज एवं उनके साथ चल रहे श्रद्धालु भयभीत हो गए। इसके बाद, मुनिराज ने तुरंत सरैया पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष के आदेश पर दारोगा नदिया नाज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। हालांकि आरोपित भाग चुका था। पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाते हुए जैन मुनि को सरैया थाना क्षेत्र की सीमा तक सुरक्षित एस्कार्ट किया।

    बताया जाता है कि जैन मुनि वैशाली के प्राचीन जैन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सोमवार की रात दोकड़ा में रुके थे और मंगलवार की सुबह सीतामढ़ी होते हुए मिथिलापुर की ओर प्रस्थान कर रहे थे। इस घटना के बाद मुनिराज कुछ समय तक वहीं साधनास्थ होकर बैठे रहे।

    इस हमले के प्रयास को लेकर जैन समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। जैन समुदाय ने वरीय पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया है कि बिहार प्रवास के दौरान मुनि श्री को गंतव्य स्थान तक समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

    यह भी पढ़ें- मौत के बाद भी अपमान, SKMCH में लावारिस शव को सीढ़ी के नीचे छोड़ा, कफन तक नसीब नहीं

    यह भी पढ़ें- पटना के नशा मुक्‍त‍ि केंद्र में भर्ती युवक की मौत, पीट-पीटकर हत्‍या का आरोप लगाकर हंगामा