Move to Jagran APP

बोले नगर विकास एवं आवास मंत्री- स्मार्ट सिटी के तहत सुंदर मुजफ्फरपुर का होगा निर्माण Muzaffarpur News

उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद की 62 वीं आमसभा संपन्न। शहर को सुंदर बनाने के लिए 1080 करोड़ का डीपीआर तैयार। घिरनी पोखर का किया जाएगा सुंदरीकरण।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sun, 10 Nov 2019 09:57 PM (IST)Updated: Sun, 10 Nov 2019 09:57 PM (IST)
बोले नगर विकास एवं आवास मंत्री- स्मार्ट सिटी के तहत सुंदर मुजफ्फरपुर का होगा निर्माण Muzaffarpur News
बोले नगर विकास एवं आवास मंत्री- स्मार्ट सिटी के तहत सुंदर मुजफ्फरपुर का होगा निर्माण Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। राज्य के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा है कि उनकी सरकार स्मार्ट सिटी के तहत सुंदर मुजफ्फरपुर का निर्माण कराने जा रही है। इसके लिए 1080 करोड़ का डीपीआर तैयार किया गया है। सभी सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इसकी चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। सड़कों से बिजली पोल व अतिक्रमण को हटाया जाएगा। हालांकि सड़कों के लिए सरकार जमीन अधिग्रहण नहीं करेगी। इसकी शिफ्टिंग में प्रति सड़क चार करोड़ खर्च किए जाएंगे।

loksabha election banner

 सड़क निर्माण के टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। परंपरागत पेशे को उत्क्रमित किया जाएगा। मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों को बिजली चालित चाक दिए जा रहे हैं। सभी जगहों पर कुल्हड़ों में चाय परोसी जाएगाी। सरकार नए रोजगार का सृजन करने जा रही है। घिरनी पोखर का सुंदरीकरण किया जाएगा। यहां सड़क पर सब्जी बेचने वालों के लिए तीन मंजिला मल्टी स्टोरेज मार्केट बिल्डिंग बनाए जाएंगे।

 इसी तरह स्टेशन रोड से दुकानों को हटाकर सदर अस्पताल रोड में मल्टी स्टोरेज मार्केट बिल्डिंग में उन्हें पुनर्वासित किया जाएगा। बैरिया बस स्टैंड का भी आधुनिकीकरण किया जाएगा। वे शनिवार को उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद की 62 वीं साधारण आमसभा का उद्घाटन कर रहे थे। जवाहरलाल रोड स्थित वाणिज्य परिषद के शुभकरण केडिया सभागार में आयोजित आमसभा की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष मोतीलाल छापडिय़ा ने की। धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री अरुण कुमार ने किया। यह आमसभा दो सत्रों में चला। 

 मुख्य अतिथि राज्य के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि अपराध को रोकने को लेकर उनकी सरकार बेहद संवेदनशील है। यही कारण है कि अपराध की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बच नहीं पा रहे हैं। उन्होंने व्यापारिक प्रतिस्पद्र्धा में हो रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई। आमसभा को सांसद अजय निषाद व बोचहां विधायक बेबी कुमारी, पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती, पूर्व उप मेयर विवेक कुमार,राजद नेता इकबाल मोहम्मद शमी, संजय केजरीवाल, पुरूषोत्तमलाल पोद्दार व केपी पप्पू सहित अन्य ने संबोधित किया। 

 परिषद के साधारण श्रेणी व सहकारी श्रेणी के सदस्य निर्वाचित

परिषद के सत्र 2019-20 के लिए नई कार्यसमिति के गठन के लिए साधारण श्रेणी वर्ग के लिए 15 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसमें से 13 उम्मीदवारों को निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचित होने वालों में मुकेश कुमार रूंगटा, महेंद्र कुमार तुलस्यान, पुरूषोत्तमलाल पोद्दार,अजय कुमार गोयनका, श्यामलाल पोद्दार, रवि मोटानी, सुनील कुमार बंका, रंजीत कुमार साह, उमेश कुमार हिसारिया, प्रमोद कुमार मोदी, अनुप कुमार ककरानिया, अरुण कुमार हिसारिया व जयप्रकाश अग्रवाल शामिल है। सहकारी से कुल सात उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इसमें संजय कुमार हिसारिया, अंबिका ढंढ़ारिया, कैलाशनाथ भरतिया, प्रमोद कुमार जाजोदिया, गरीबनाथ बंका, सज्जन कुमार शर्मा व राजीव कुमार केजरीवाल शामिल हैं।   


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.