Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबसे कंपाएगी ठंड? मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के लिए जारी की पूर्वानुमान रिपोर्ट

    By Prashant Kumar Edited By: Ajit kumar
    Updated: Wed, 12 Nov 2025 02:11 PM (IST)

    Muzaffarpur Weather: मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के लिए पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है। लोगों को ठंड से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखने की आवश्यकता है। किसानों को फसलों को ठंड से बचाने के उपाय करने को कहा गया है।

    Hero Image

    Bihar Weather Forecast: अब लोग सुबह और शाम में ठंड महसूस करने लगे। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Weather Forecast: ठंड की शुरुआत हो गई है। आने वाले तीन से चार दिनों तक तापमान में और भी कमी आएगी। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास तक पहुंचेगा और दिन का अधिकतम तापमान भी 25 से 27 डिग्री तक रिकार्ड किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि अगले तीन से चार दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। आसमान आमतौर पर साफ रहेगा। पूर्वानुमानित अवधि में सात से 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है।

    दूसरी ओर मंगलवार को दिन में धूप खिली हुई थी। फिलहाल सुबह और शाम ठंड की अनुभूति हो रही है। शाम में लोग गर्म कपड़ों के साथ देखे जा रहे हैं। वहीं सुबह भी मार्निंग वाक पर जाने वाले लोग भी गर्म कपड़ों में देखे गए।

    दिन का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से 1.7 डिग्री कम है। पिछले 24 घंटे में इसमें कोई कमी नहीं आई है। दूसरी ओर दिन का न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

    इसमें भी कोई कमी नहीं दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से खेती किसानी के लिए भी एडवाइजरी जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि मौसम साफ रहने की स्थिति में किसान धान की कटनी और दौनी के कार्य को प्राथमिकता देकर पूरा करें।

    पिछले महीने बोयी गई मटर, राजमा, लहसुन और सब्जियों वाली फसलें बैंगन, टमामटर, मिर्च, पत्तागोभी, फूलगोभी में निकाई और सिंचाई का कार्य करें। सब्जियों में कीट - व्याधि का निरीक्षण करें। प्याज के स्वस्थ पौधों के लिए 10 से 12 दिनों के अंतराल पर पौधशाला में खरपतवार निकाल कर सिंचाई करें। इसी मौसम में रबी मक्का की बुआई करें। गेहूं बुआई के लिए भी तापमाम अनुकूल हो गया है। ऐसे में किसान गेहूं की बुआई अतिशीघ्र करें। किसान आलू की भी रोपाई कर सकते हैं।