Move to Jagran APP

बिहार के महागठबंधन माडल से ही भाजपा मुक्त होगा देश, मुजफ्फरपुर में मीना तिवारी ने कही बड़ी बात

Bihar politics कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन के पक्ष में भाकपा माले झोंकेगी पूरी ताकत। मीना तिवारी ने कहा- भाकपा माले की पहल पर बिहार में महागठबंधन बना और देर से ही सही अब जदयू भी साथ आया।

By Amrendra TiwariEdited By: Dharmendra Kumar SinghPublished: Mon, 28 Nov 2022 09:01 PM (IST)Updated: Mon, 28 Nov 2022 09:01 PM (IST)
बिहार के महागठबंधन माडल से ही भाजपा मुक्त होगा देश, मुजफ्फरपुर में मीना तिवारी ने कही बड़ी बात
मुजफ्फरपुर में मीडिया से मुखातिब मीना तिवारी। फोटो-जागरण

मुजफ्फरपुर, {अमरेंद्र तिवारी}। भाकपा माले केंद्रीय कमेटी एवं सदस्य एपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि बिहार के गठबंधन माडल की तरह पूरे देश में विपक्षी एकजुटता की पहल चल रही है। महागठबंधन माडल से ही देश भाजपा मुक्त होगा। तिवारी ने हरिसभा चौक स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि भाकपा माले की पहल पर बिहार में महागठबंधन बना और देर से ही सही जदयू भी साथ आया। अभी देश में जिस तरह की राजनीति चल रही उसमें विपक्षी एकजुटता के बिना भाजपा गठबंधन को हराना मुश्किल है। कुढ़नी उपचुनाव में पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंकेगी। पार्टी के विधायक, केंद्रीय व राज्य कमेटी के नेता जनसंपर्क करेंगे। मंगलवार को इसका शुभारंभ होगा।

loksabha election banner

तीन दिवसीय प्रवास पर आएंगे दीपांकर भट्टाचार्य

मीडियाकर्मियों से बातचीत में महासचिव ने कहा कि भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी की तीन दिवसीय बैठक एक से तीन दिसंबर को मुजफ्फरपुर में आयोजित है। पार्टी महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, पालित ब्यूरो सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल समेत देश के 75 केंद्रीय कमेटी सदस्य शामिल होंगे। इसकी तैयारी चल रही है। बैठक में अगले साल फरवरी में पटना में आयोजित पार्टी के 11वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के दस्तावेजों व तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा। बिहार व देश की राजनीति पर भी कई प्रस्ताव लिए जाएंगे। मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव कृष्णमोहन, नगर सचिव सूरज कुमार सिंह, आफताब आलम आदि मौजूद रहे।

सिर्फ कुर्सी के लिए काम कर रही बिहार सरकार : लोजपा

मुजफ्फरपुर। सोमवार को लोजपा (रामविलास) द्वारा मझौलिया रोड स्थित एक विवाह भवन में पार्टी का 23वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने केक काटकर स्थापना दिवस की खुशी बांटी। कार्यक्रम में शामिल पार्टी नेताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर बोला। जिला प्रभारी रंजन सिंह ने कहा कि बिहार सरकार सिर्फ कुर्सी के लिए काम कर रही है। शासन में बैठे लोग जनता का शोषण कर रहे हैं। लोगों का विश्वास सरकार से उठ चुका है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कते हुए जिला अध्यक्ष विश्वक्रमेंद्रा देव उर्फ चुलबुल शाही ने कहा कि पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के नारे को साकार करने के संकल्प के साथ कम कर रहे हैं। पार्टी नया बिहार बनाने की सोच के साथ काम कर रही है। इसके लिए कार्यकर्ता गांवों से लेकर शहर तक अपनी उपस्थित दर्ज करा रहे हैं। कार्यक्रम को कुमोद पासवान, कौशल किशोर ठाकुर, कृष्णा सिंह, विजय कुमार सिंह, संजय पासवान, पूर्व जिला पार्षद शशि सिंह, युवा जिलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रधान सचिव राज कुमार पासवान, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष पिंकी कुमारी, शंकर पासवान, पंकज पांडेय आदि ने भी संबोधित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.