Move to Jagran APP

Weather Update: मुजफ्फरपुर में बारिश से हल्की राहत, 24 घंटे में महज 0.28 मिमी बारिश

Muzaffarpur Weather Update इस माह में सबसे कम बारिश अबतक 525.28 मिमी बारिश। मौसम विभाग का अलर्ट 30 जुलाई तक बारिश और वज्रपात से निजात के आसार नहीं।

By Murari KumarEdited By: Published: Sun, 26 Jul 2020 09:25 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jul 2020 09:25 PM (IST)
Weather Update: मुजफ्फरपुर में बारिश से हल्की राहत, 24 घंटे में महज 0.28 मिमी बारिश
Weather Update: मुजफ्फरपुर में बारिश से हल्की राहत, 24 घंटे में महज 0.28 मिमी बारिश

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। 25 दिन बाद जिलेवासियों को बारिश से राहत मिली है। 24 घंटे के भीतर महज 0.28 मिमी ही बारिश हुई है। पिछले 25 दिन में यह पहला मौका है जब इतनी कम बारिश हुई है। इससे लोगों को राहत मिली है। जुलाई में अबतक कुल 525.28 मिमी बारिश हुई है। यह आंकड़ा जुलाई के सामान्य वर्षापात 304.8 मिमी से 221.20 मिमी अधिक है। इधर, रविवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहती रही। अधिकतम औसत तापमान 29.0 और न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री रहा। पिछले साल 25 जुलाई का अधिकतम औसत तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा था। इधर, मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।

loksabha election banner

शहर और आसपास के इलाकों में फैला बूढ़ी गंडक का पानी

कोरोना वायरस के मौजूदा दौर में जिले में बाढ़ का कहर जारी है। तबाही का दायरा रोजाना बढ़ रहा है। कोरोना के कहर और बाढ़ के सितम के बीच लाखों जिंदगानी मंझधार में फंस कर रह गई है। सबसे बुरा हाल शहर और आसपास के इलाकों का है। शहर के लकड़ीढ़ाई, सिकंदरपुर, अखाड़ाघाट, शेरपुर ढ़ाव, मिठनसराय, कोल्हुआ पैगंबरपुर, मुस्तफापुर, सकरीपुर में बाढ़ से हालत गंभीर है।

बूढ़ी गंडक नदी की गोद में बसे इलाकों के लोग घर छोड़ माल मवेशी के साथ तटबंध और ऊंचे स्थानों पर पलायन कर गए हैं। खुले आसमान के नीचे माल-मवेशी के साथ वक्त काट रहे हैं। वह भी सामूहिक रूप से। मुस्तफापुर की सईदा खातून ने बताया कि साहब अब कोरोना से मरे या फिर पानी में डूबकर। मो. इब्राहिम ने बताया कि अब तक कोई देखने नही आया।

यह भी पढ़ें: Coronavirus News: दरभंगा एसएसपी फिर हुए कोरोना पॉजिटिव, बिहार का यह पहला केस

Ayodhya Ram Mandir News: राम मंदिर के भूमि पूजन को अयोध्या भेजी जाएगी बाबा गरीबनाथ धाम की मिट्टी

Bihar Flood News: बागमती की बाढ़ ने कई गांवों के लोगों को किया बेघर, हाईवे बना आशियाना

बिहार के इस अस्पताल में एक जांच ऐसा भी! न नमूना दिया न पहुंचे जांच सेंटर, फिर भी मिल गई कोरोना रिपोर्ट 'निगेटिव'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.