Move to Jagran APP

Muzaffarpur Weather Forecast: उत्तर बिहार के जिलों में अगले तीन दिनों तक छाए रह सकते हल्के बादल

Muzaffarpur Weather Forecast मौसम विभाग समस्तीपुर पूसा के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिनों तक मौसम के मिजाज में उतार-चढ़ाव रह सकता है। 21 मार्च तक अधिकतम 32 से 34 और न्यूनमतम 18 से 21 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है।

By Murari KumarEdited By: Published: Thu, 18 Mar 2021 01:03 PM (IST)Updated: Thu, 18 Mar 2021 01:03 PM (IST)
Muzaffarpur Weather Forecast: उत्तर बिहार के जिलों में अगले तीन दिनों तक छाए रह सकते हल्के बादल
उत्तर बिहार के जिलों में अगले तीन दिनों तक छाए रह सकते हल्के बादल

मुजफ्फरपुर, जाटी। मौसम विभाग समस्तीपुर पूसा के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिनों तक मौसम के मिजाज में उतार-चढ़ाव रह सकता है। 21 मार्च तक अधिकतम 32 से 34 और न्यूनमतम 18 से 21 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है। इस दौरान आसमान में हल्के बादल आ सकते हैं। हालांकि, मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। पूर्वानिमानित अवधि में औसतन 9 से 12 डिग्री किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्य रूप से पछिया हवा चलने की संभावना है। मौसम के शुष्क रहने की संभावना को देखते हुए किसान खड़ी फसलों में आवश्यकतानुसार सिंचाई करें। सरसो की कटनी, दउनी एवं सूखाने के कार्य को उच्च प्राथमिकता देकर संपन्न करें। आलू की अविलंब खुदाई कर भंडारण कर लें।

loksabha election banner

दरभंगा : दरभंगा में तेज धूप के साथ गर्मी ने दस्तक दे दी है। सड़कों पर धूल उड़ने लगा है। फगुनी बयार के कारण लोगों में थकान का अहसास होने लगा है। चिकित्सकों ने ऐसे मौसम में खास सावधानी बरतने की सलाह दी है।

शिवहर : जिले में मौसम सामान्य हैं। तापमान में वृद्धि से गर्मी की धमक आ गई है। हालांकि, हवा की वजह से राहत है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 19 मार्च से शिवहर समेत उत्तर बिहार में हीट वेब की चपेट में रहेगा। इस दौरान तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है।

मुजफ्फरपुर: आसमान साफ'; मौसम शुष्क रहेगा।  दिन का तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस  के बीच रहने की संभावना है । पछिया हवा  9 से 10 किलोमीटर की गति से चलेगी।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: जानिए कौन हैं 12 मनोनीत MLC की लिस्ट में शामिल घनश्याम ठाकुर, ऐसी रही है इनकी राजनीतिक यात्रा

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur crime: छ‍िछोरों ने मौज लेने के ल‍िए इंटरमीड‍िएट की छात्रा की अश्लील तस्वीर वायरल की

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur Liquor Seizure Case: मंत्री रामसूरत राय के भाई समेत 10 के विरुद्ध वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.