Move to Jagran APP

उमस भरी गर्मी से जीवन बेहाल, जनजीवन अस्त-व्यस्त

बेतिया, उमस भरी गर्मी ने पिछले कई दिनों से लोगों को बेहाल कर के रख दिया है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 21 May 2018 04:40 PM (IST)Updated: Mon, 21 May 2018 04:40 PM (IST)
उमस भरी गर्मी से जीवन बेहाल, जनजीवन अस्त-व्यस्त
उमस भरी गर्मी से जीवन बेहाल, जनजीवन अस्त-व्यस्त

मुजफ्फरपुर। बेतिया, उमस भरी गर्मी ने पिछले कई दिनों से लोगों को बेहाल कर के रख दिया है। धूप की तपन और गर्म हवाओं के साथ उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। इस उमस भरी गर्मी से बच्चों बुजुर्गों सहित युवाओं का भी बुरा हाल है। धूप में घर से बाहर निकलने वाले लोग कपड़े से मुंह ढक कर व छाता लेकर निकल रहे हैं। गर्मी से बचने के लिए हर एक चौक चौराहे पर लोग खड़े होकर नींबू का शिकंजी,शरबत ,खीरा आदि ठंडे पेय पदार्थ ले रहे हैं। गर्मी से परेशान लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। गर्मी इतनी है जिसके आगे पंखा,कूलर व वातानुकूलित उपकरण भी फेल हो जा रहे हैं। भीषण गर्मी का असर बाजार,स्कूल,स्टेशन,सड़क से लेकर कार्यालय तक में हावी है। सुबह से ही आसमान से आग बरसने शुरू हो जा रहे हैं। जैसे-जैसे दिन चढ़ता जा रहा है गर्मी का प्रकोप भी उसी अंदाज में बढ़ता जा रहा है। सबसे दिक्कत बच्चों और वृद्ध लोगों को हो रही है। लोगों का कहना है कि मानसून की उम्मीद में एक-एक दिन जैसे तैसे कट रहा है। बारिश के नहीं होने से फसलें भी प्रभावित हो रही है। किसान सब्जी व गन्ने की खेत में पंपसेट से पानी पटा रहे हैं। जिससे कि फसल के झुलसने से बचाया जा सके। इनसेट बिजली भी दे रही है धोखा इस भीषण गर्मी में बिजली भी लोगों की परीक्षा ले रही है। बिजली के लंबे लंबे कट आग में घी का काम कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो और ही स्थिति बदतर है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो कई कई घंटे बिजली का दर्शन नहीं हो पा रहा है। राजगुरु चौक निवासी कमलेश कुमार, कमलनाथ नगर निवासी राजेश पांडे ,बंगाली कॉलोनी निवासी अनूप कुमार ,आईटीआई निवासी जितेंद्र मिश्र आदि का कहना है कि शहर में भी दिन व रात में कई घंटे बिजली गायब हो जा रही है। स्थिति यह है कि इनवर्टर भी जवाब देने लगे हैं।ऐसी स्थिति में लोगों की दिनचर्या ही बदल गई है।लोगों का कहना है कि प्रकृति के आगे तो सभी मजबूर हैं लेकिन सरकार नियमित बिजली की आपूर्ति कर बहुत हद तक गर्मी से राहत दे सकती है। जिले में बिजली की स्थिति यह है हल्की आंधी-पानी भी अगर आ जाए तो कई घंटों तक लोगों को बिजली का दर्शन नहीं हो पाते है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचौली से रात में लोगों को काफी दिक्कत हो रही हैं। बिजली के आंख मिचोली से रात में लोग सही तरीके से सो नहीं पा रहे हैं। रात में बिजली के कट जाने से लोग छत व सड़क पर रात बिताने को विवश है। इनसेट क्या कहते हैं चिकित्सक गर्मी के दिनों में चिकित्सक विशेष एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं।शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर अमिताभ चौधरी के मुताबिक गर्मी के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दे रहे हैं। ---इस मौसम में शरीर में पानी की कमी ना होने दें। ---खान-पान संबंधी आदतों पर विशेष ध्यान रखे। ---बच्चों को सीधी धूप से बचा कर रखें । ---बासी खाना व अधिक समय तक फ्रिज में रखे वस्तुओं का सेवन बिल्कुल नहीं करे। ---पानी भरपूर मात्रा में ले ---धूप में घर से निकलते समय भरपूर पानी पीकर निकले । ---ठंडे पेय पदार्थ जैसे नींबू का शिकंजी, बेल का जूस आदि पेय पदार्थ का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें। इनसेट उमस से बढ़ रही बीमारियां उमस वाली गर्मी लोगों को सहन नहीं हो पा रही है। ऐसी स्थिति में लोगों को कई तरह की बीमारियां भी होने लगी हैं। अस्पताल में गरम सर्द होने के सबसे ज्यादा मरीज आ रहे हैं। इसके अलावा बुखार के मरीज भी अस्पताल में देखने को मिल रहे हैं। अचानक से इस मौसम परिवर्तन के चलते डायरिया व अन्य बीमारियों के मरीज भी अस्पताल पहुंच रहे हैं।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.