जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। राजकीय रेल पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20503) के दो कोचों से शराब तस्करी कर रहे चार धंधेबाजों को दबोचा।
पुलिस ने पांच ट्राली व तीन बैगों में छिपाकर ले जाई जा रही 187 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की। जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया मुजफ्फरपुर रेलवे पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत पूर्वी चंपारण के इन चारों तस्करों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जांच अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया प्रारंभिक पूछताछ के बाद सभी को विशेष न्यायालय में पेश किया गया। वहां से चारों को जेल भेजा गया। रेल पुलिस ने मोतिहारी से इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी मांगी है।
एक आरोपित का पहले से ही आपराधिक इतिहास सामने आया है। जानकारी के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देश पर राजधानी एक्सप्रेस के बी-3 व बी-7 कोच में छापेमारी की गई।
संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए चार युवकों को पकड़ा गया। उनके सामान की जांच करने पर 187 बोतल (140.25 लीटर) अंग्रेजी शराब मिली।
गिरफ्तार आरोपियों में ये लोग शामिल
गिरफ्तार आरोपितों में प्रिंस कुमार (हाजीपुर), रोहित कुमार पांडेय (महुआवा), आकाश कुमार (तुरकौलिया) व रोशन कुमार (पट्टीजसौली) शामिल है।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से ट्रेन के माध्यम से शराब की तस्करी कर रहा था और हरियाणा के एक बड़े शराब माफिया से जुड़ा था।
आरोपितों के मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं ताकि इस नेटवर्क के अन्य बदमाशों का पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें-
तेजस राजधानी में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों ने जमकर किया हंगामा; IRCTC ने दिए जांच के आदेश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।