Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर में होगा खादी फैशन शो का आयोजन, रैंप पर उतरेंगे मॉडल और गण्यमान्य

02 दिसंबर को युग सृजन द्वारा आयोजित होगा मुजफ्फरपुर खादी फैशन शो का आयोजन। मंत्री, सांसद, विधायक, मेयर व डिप्टी मेयर भी उतरेंगे रैंप पर।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sun, 11 Nov 2018 11:47 PM (IST)Updated: Mon, 12 Nov 2018 06:00 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में होगा खादी फैशन शो का आयोजन, रैंप पर उतरेंगे मॉडल और गण्यमान्य
मुजफ्फरपुर में होगा खादी फैशन शो का आयोजन, रैंप पर उतरेंगे मॉडल और गण्यमान्य
मुजफ्फरपुर (जेएनएन)। आम्रपाली सभागार में दो दिसंबर को खादी संग मॉडल व गण्यमान्य रैंप पर उतरेंगे। अवसर होगा युग सृजन द्वारा आयोजित मुजफ्फरपुर खादी फैशन शो का। खादी वस्त्रों के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए आयोजित फैशन शो में युवक-युवतियां रैंप पर जलवा बिखेरेंगे। शो के दौरान मंत्री, सांसद, विधायक, मेयर व डिप्टी मेयर समेत जनप्रतिनिधि व शहर के गण्यमान्य भी खादी वस्त्रों में रैंप पर उतरकर लोगों को खादी वस्त्र पहनने के लिए प्रेरित करेंगे। इस आशय की जानकारी रविवार को चंद्रलोक चौक स्थित एक सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आयोजन की अध्यक्ष सह एमडीडीएम की प्राचार्या डॉ. ममता रानी, आयोजन सचिव डॉ. पल्लवी, संयोजक आभा चौधरी, संयुक्त सचिव संजीव कुमार, डॉ. शलभ सिन्हा, साकेत शुभम व पीआरओ प्रभात कुमार ने दी। अध्यक्ष ने कहा कि आजादी की लड़ाई में स्वदेशी, स्वराज, सत्याग्रह के साथ चरखा व खादी ने प्रेरणास्रोत का काम किया।
लोक नृत्य की भी होगी प्रस्‍तुति
खादी सिर्फ वस्त्र नहीं परिश्रम और हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है। युग सृजन संस्था ने खादी वस्त्रों को बढ़ावा देने की छोटी सी कोशिश के तहत खादी फैशन शो का जिले में पहली बार आयोजन किया है। आयोजन के दौरान लोक नृत्य की प्रस्तुति भी होगी। आयोजन समिति में नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अमरेंद्र नारायण यादव, खादी आयोग की डॉ. संगीता कुमारी, जिला खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार, स्वतंत्रता सेनानी राम संजीवन ठाकुर व युग सृजन के चेयरमैन कृष्ण मोहन तिवारी को संरक्षक बनाया गया है। वहीं, डॉ. ममता रानी को आयोजन अध्यक्ष, डॉ. पल्लवी को आयोजन सचिव, प्रतिभा थापा को कोषाध्यक्ष, आभा चौधरी को संयोजक, संजीव कुमार व ब्रजेश कुमार सिंह को सह संयोजक और प्रभात कुमार को पीआरओ बनाया गया है। डॉ. एसके पाल, डॉ. शलभ सिन्हा, संजीव कुमार साहू, डॉ. रितुराज, नीलू सिंह, सुषमा सिन्हा, अल्का वर्मा, संगीता साहू, डॉ. रंजना सरकार, पूजा सुरेका को सदस्य बनाया गया है।  

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.