Move to Jagran APP

CBSE class 12 Result 2020 : केंद्रीय विद्यालय की अनम्य वत्स 99 फीसद अंक हासिल कर बनी जिला टॉपर

CBSE class 12 Result 2020 इंटरनेट की गति धीमी होने से परीक्षार्थियों और सीबीएसई स्कूल संचालकों को रिजल्ट निकालने में थोड़ी परेशानी भी हुई। दोपहर में परिणाम मिलते ही परीक्षार्थियो

By Ajit KumarEdited By: Published: Tue, 14 Jul 2020 09:32 AM (IST)Updated: Tue, 14 Jul 2020 09:32 AM (IST)
CBSE class 12 Result 2020 : केंद्रीय विद्यालय की अनम्य वत्स 99 फीसद अंक हासिल कर बनी जिला टॉपर
CBSE class 12 Result 2020 : केंद्रीय विद्यालय की अनम्य वत्स 99 फीसद अंक हासिल कर बनी जिला टॉपर

मुजफ्फरपुर, जेएनएन । सीबीएसई ने घोषणा से पहले सोमवार की सुबह 12वीं का रिजल्ट देकर छात्र-छात्राओं को एकबारगी चौंका दिया। केंद्रीय विद्यालय की छात्रा अनम्या वत्स 99 फीसद अंक पाकर जिला की टॉपर बनी हैं। दो दिन पहले परिणाम आने से छात्रों व स्वजनों की खुशी दोगुनी हो गई। कोरोना संक्रमण और उसके बाद लगातार लॉकडाउन से असमंजस की स्थिति बनी थी। सुबह में परीक्षा का परिणाम सीधे स्कूलों को भेज दिया गया। इससे विद्यार्थियों व स्वजनों का टेंशन खत्म हो गया। हालांकि, इंटरनेट की गति धीमी होने से परीक्षार्थियों और सीबीएसई स्कूल संचालकों को रिजल्ट निकालने में थोड़ी परेशानी भी हुई। दोपहर में परिणाम मिलते ही परीक्षार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

loksabha election banner

केंद्रीय विद्यालय के अन्य बच्चों ने भी सर्वाधिक अंक लाए हैं। इनमें, साइंस के शाहनवाज खान 96.2 फीसद, पुष्कर कुमार 95 फीसद, पुष्कर राय 94.4 फीसद, ज्योत्सना झा 94.4, मुस्कान 94.2, अवंतिका 93.8, कुमार कुशल 93.4, रितिशा कश्यप 93, प्रिया जोहरी 93, रामकिंकर प्रसून 93 फीसद अंक लाए। आर्टस टॉपर अनम्या वत्स 99, आदित्य आर्या 95.2, अभिरंजन कुमार 93.6 प्रियंजली कुमारी 93.2, अभिजीत कुमार वर्मा 93.2, हिमांशु प्रताप 90.4 फीसद। कॉमर्स टॉपर नाहिद सिद्धिकी 93, खुशी कुमारी 91, पीयूष राज 91 पाए। प्राचार्य संजीव कुमार ने सभी बच्चों को बधाई दी।

इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे भी 90 फीसद से ज्यादा अंक लाए हैं। रोशन रंजन 94 फीसद, तन्नु कुमारी 92, अंकित राज 91.2, आयुष राज 90.8 फीसद अंक लाए। निदेशक सुमन कुमार ने बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाई करने की सलाह दी।

होली मिशन सीनियर सेकेंड्री स्कूल के सभी बच्चों ने 94.3 फीसद अंक लाकर सबको चौंका दिया है। साइंस में 109, अंग्रेजी में 95, भौतिकी में 96, बिजनेस स्टडीज में 91, गणित में 91, जीव विज्ञान में 95, अकाउंटेंसी में 93, रसायन में 96, पेटिंग में 100 तथा अर्थशास्त्र में 93 अंक हासिल किए हैं। साइंस में पुष्कर को 95.4, नव्या वर्मा 94, पियांशु प्रसून 92.6, गोविंद तिवारी 92.4, शिल्पी सिंह 91.4 फीसद अंक हासिल किए।

संत जेवियर्स सीनियर जूनियर स्कूल में 235 बच्चे में 232 सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। 98.7 फीसद बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। 90 फीसद अंक पाने वाले 30 बच्चे हैं।

एसके मदर इंटरनेशनल स्कूल में 90 फीसद से ऊपर 3, 80 से 90 के बीच 20, 70 से 80 के बीच 10 तथा 60 से 70 के बीच 5 बच्चे शामिल हैं।

दिल्ली पब्लिक स्कूल की ख्याति वत्स ने 95.4 फीसद अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उत्पल राज 94.6 अंक लाकर दूसरे पायदान पर तथा तीसरे पर अनिश भारद्वाज 93.2 फीसद अंक हासिल किए।

पारामाउंट एकेडमी स्कूल के 316 बच्चे पासआउट हुए 264 अनुपस्थित रहे। इसमें साइंस के उज्ज्वल राज और सौरभ कुमार मिश्रा को 95 फीसद अंक मिले, तीसरे में अनुराग 94.8 तथा आयुष कुमार 94.6 फीसद अंक प्राप्त हुए।

सुशांत पब्लिक स्कूल में बागीश गौतम 96.6 अंक प्राप्त किए। दूसरे नंबर पर ऋषभ राज 95.6 व खालिद मिराज ने 95.4 फीसद अंक हासिल किए।

डीएवी मालीघाट में 8 बच्चे 90 फीसद, दिव्यम कुमार 95.8 फीसद अंक लाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। हर्षित 95.2, आदित्य मन्ना 94.4, अनन्या झा 93.80, नैंसी आनंद को 93.4, अस्फिया फिरोज को 92 इशा कुमारी को 91.3 फीसद अंक प्राप्त हुए।

ट्राइडेंट पब्लिक स्कूल से मानषी पोद्दार ने 97.6 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। दूसरे स्थान पर 96.2 फीसद अंक शांभवी श्रीवास्तव रहीं। इस विद्यालय के सर्वाधिक बच्चे 90 फीसद से अधिक अंक लाए।

लाइसियम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के आर्यन राज को 96 फीसद अंक तथा 95-95 फीसद अंक शिक्षा भारती, सान्या वर्मा, शिवानी राज को मिले।

एकमे पब्लिक स्कूल के आदित्य अयूर को 94.8 फीसद, देवांश कुमार को 94 तथा कुमारी स्नेहा राजन व शालिनी कुमारी को 93.5 अंक मिले।

प्रीमियर एकेडमी के 97 फीसद अंक लाकर रोहित कुमार स्कूल टॉपर बने। दूसरे नंबर पर करण कुमार तथा तीसरे नंबर पर 93.2 फीसद अंक लाकर अस्मित प्रसाद तीसरे नंबर पर रहे।

डॉलफिन पब्लिक स्कूल की वंदिनी कुमारी ने 96.20 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम उज्ज्वल किया है। 93.20 अंक आदित्य रंजन एवं अतुल कुमार ने हासिल किए।

संत जोसेफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल की कोमल कुमारी को 95.2 फीसद अंक लाकर बाजी मारी है। दूसरे नंबर पर गणित में 92.8 फीसद अंक शुभम कुमार को व तीसरे नंबर पर बायोलॉजी में अमय आर्यन को 94.6 फीसद अंक प्राप्त हुए।

सनसाइन प्रेप हाईस्कूल के सौम्य चंद्रा ने 97.8 अंक प्राप्त किए। दूसरे नंबर पर सृष्टि छापडिय़ा ने 96.6 व तीसरे नंबर पर सौम्य गौतम ने 96.2 फीसद अंक प्राप्त किए। अंबिका भवनी पब्लिक स्कूल में 26 बच्चे अच्छे अंक लाए। हर्ष मिश्रा को 91 फीसद प्राप्त हुए। किड्स कैंप स्कूल के यमन कुमार को 94.4 फीसद, रवि कुमार को 93 तथा सौरभ कुमार को 90.4 फीसद अंक प्राप्त किए। प्रिसटाइन चिल्ड्रेन हाईस्कूल के मृत्युंजय कुमार को 92 फीसद, मो. अमानुल्लाह को 91 फीसद अंक मिले। ऑक्सफॉर्ड सीनियर सेकेंड्री स्कूल में प्रशंसा सिंह को 93.4, कृष्ण कुमार को 93.2 तथा गार्गी को 92.3 अंक प्राप्त हुए। अन्य बच्चों को भी सर्वाधिक अंक मिले।

डीएवी पब्लिक स्कूल कांटी में परीक्षार्थियों ने कई विषयों में 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं। परीक्षा परिणाम से जहां छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों में खुशी है। वहीं, प्राचार्य मृणालकांत ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.