Move to Jagran APP

IRCTC,Indian Railways News: महाराष्ट्र से मुजफ्फरपुर आने के लिए एक और स्पेशल ट्रेन

IRCTC Indian Railways Mumbai Muzaffarpur New Train 09061 ब्रांद्रा-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस तीन मई से प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी। बरौनी से 6 मई को खुलेगी। वहीं 09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर से दो मई से प्रत्येक रविवार को खुलेगी। 09176 भागलपुर से मुंबई सेंट्रल से 4 मई से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sun, 02 May 2021 07:20 AM (IST)Updated: Sun, 02 May 2021 07:47 AM (IST)
IRCTC,Indian Railways News: महाराष्ट्र से मुजफ्फरपुर आने के लिए एक और स्पेशल ट्रेन
लॉकडाउन के कारण काम बंद होने से बहुत से लोग वहां फंसे हुए हैं।

मुजफ्फरपुर, जासं। IRCTC, Indian Railways Mumbai, Muzaffarpur New Train: पूर्व मध्य रेल से चलने वाली 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे में वृद्धि की गई है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इसमें सोनपुर रेल मंडल से चलने वाली बरौनी-ब्रांद्र स्पेशल ट्रेन व भागलपुर-मुंबई स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।  09061 ब्रांद्रा-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस तीन मई से प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी। बरौनी से 6 मई को खुलेगी। वहीं 09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर से दो मई से प्रत्येक रविवार को खुलेगी। 09176 भागलपुर से मुंबई सेंट्रेल से 4 मई से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।  

loksabha election banner

09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर मुंबई सेंट्रल (MMCT),बोरीवली (बीवी), वापी(VAPI),सूरत(ST),वडोदरा जंक्शन

(बीआरसी),रतलाम जंक्शन(RTM),कोटा जंक्शन(कोटा), सवाई माधोपुर(SWM),भरतपुर जं(BTE),अछनेरा जं(एएच),मथुरा जं(एमटीजे),कासगंज(केएसजे),फर्रुखाबाद(FBD),कानपुर सेंट्रल(CNB),ऐशबाग(ASH),बाराबंकी जंक्शन(बीबीके), गोंडा जंक्शन(GD),बस्ती(BST),गोरखपुर जं(जीकेपी), बेतिया(BTH), बापूधाम मोतिहारी

(बीएमकेआई) के रास्ते मुजफ्फरपुर जं (एमएफपी) पहुंचेगी।

09061 ब्रांद्रा-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस मुंबई बांद्रा टर्मिनस (BDTS)से खुलने के बाद बोरिवली (बीवीआई), गुजरात

के वापी (VAPI),सूरत (ST),वडोदरा जंक्शन (BRC),मध्य प्रदेश के रतलाम जंक्शन (आरटीएम), राजस्थान के कोटा जंक्शन (कोटा), सवाई माधोपुर (SWM),भरतपुर जंक्शन (BTE),उत्तर प्रदेश के अछनेरा जंक्शन (एएच),

मथुरा जंक्शन (MTJ),कासगंज (KSJ),फर्रुखाबाद (FBD),कानपुर सेंट्रल (CNB),लखनऊ (LKO),सुल्तानपुर (SLN),जौनपुर सिटी (JOP),वाराणसी जंक्शन (BSB), दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (DDU),बिहार के

बक्सर (BXR),आरा (एआरए), पटना जंक्शन (PNBE)होते हुए बरौनी जंक्शन (BJU)पहुंचेगी।

यूं तो पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से परेशान है, लेकिन महाराष्ट्र की हालत कुछ अधिक ही खराब है। यहां की सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है। इसकी वजह से यहां पर कामकाज बाधित हैं। मुंबई के आसपास के उपनगरों में फैक्ट्रियों में ताले लग गए हैं। इस हालत में बिहार से वहां काम करने गए प्रवासी मजदूरों के आय का स्राेत बंद हो गया है। वे वहां से आना चाह रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए ही रेलवे वे इन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। जिससे वहां पर फंसे हुए प्रवासी सहजता से अपने अपने घरों तक पहुंच सकें। मुजफ्फरपुर के प्रवासियों के लिए भी महाराष्ट्र से यहां तक आने का यह बेहतर मौका है। जहां वे परिवार के साथ रहकर इस बुरे वक्त का बेहतर ढंग से सामना कर पाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.