Move to Jagran APP

Indian Railways News:पूर्व-मध्य रेलवे में जल्द मिलेगी ई-कैटरिंग की सुविधा

Indian Railways News पहले फेज में पटना सहित देश के 57 रेलवे स्टेशनों से शुरू हुई इसकी सेवा। कोरोना संक्रमण काल में रेलवे की कैटरिंग बंद होने के बाद रेल मंत्रालय के आदेश पर शुरू की गई यह व्यवस्था।

By Ajit kumarEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 09:46 AM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 09:46 AM (IST)
Indian Railways News:पूर्व-मध्य रेलवे में जल्द मिलेगी ई-कैटरिंग की सुविधा
दूरगामी क्लोन व अन्य स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को खुद से खाने-पीने का इंतजाम करना पड़ रहा है।

मुजफ्फरपुर, गोपाल तिवारी। रेल मंत्रालय के आदेश पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) ऑनलाइन ई-टिक्टिंग के साथ अब ट्रेनों में खान-पान व्यवस्था भी उपलब्ध कराएगी। इसके तहत पहले फेज में देश के 57 रेलवे स्टेशनों पर इसकी शुरुआत कर दी गई है। लेकिन पूर्व- मध्य रेलवे के बिहार-झारखंड के पटना, टाटा सहित कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों के यात्रियों को इसकी सुविधा मिलेगी। कोरोना संक्रमण के कारण रेलवे की कैटरिंग पूरी तरह बंद है। दूरगामी क्लोन व अन्य स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को खुद से खाने-पीने का इंतजाम करना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर यह व्यवस्था यात्रियों को काफी राहत देगी।

prime article banner

इन स्टेशनों पर शुरू की गई ई-कैटरिंग सेवा

जिन स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सेवा शुरू की गई है उनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मालदा टाउन, राउरकेला, टाटा, सियालदह, हावड़ा, न्यू जलपाईगुड़ी, पटना, आसनसोल, गुवाहाटी, झांसी, कानपुर सेंट्रल, मथुरा जंक्शन, ग्वालियर, लखनऊ, अंबाला कैंट जंक्शन, इलाहाबाद, न्यू दिल्ली, अजमेर, वाराणसी, जयपुर, विजयवाड़ा, राजाहमुंडरी, विशाखापत्तनम, सिकंदराबाद जंक्शन, गुडुर जंक्शन, बिलासपुर जंक्शन, गोंडिया, भुवनेश्वर, सलीम जंक्शन, काटपाडी, एर्नाकुलम जंक्शन, हुबली, त्रिरूनलवेली जंक्शन, त्रिरुचरापाली, भोपाल, नागपुर, बड़ोदरा, भूसावल, सूरत, इटारसी, कोटा, अहमदाबाद, सोलापुर, रतलाम, जबलपुर, सतना, अकोला, बालारसाह, बीना, नासिक रोड, पनवेल, पुणे, उज्जैन, कटनी, बदनेरा, सुरेंद्रनगर शामिल हैं।

बिजली पर कुहासे की मार, कई इलाकों में घंटों गुल रही बिजली

मुजफ्फरपुर : कुहासे से शुक्रवार को आधी रात में शहर और सटे कई इलाकों में बिजली व्यवस्था चरमरा गई। ओस की बूंदों से खबड़ा के पास सात इंसुलेटर पंचर हो गए। इसका असर भगवानपुर पावर सब स्टेशन पर पडऩे से लाइटिंग आरेस्ट सिस्टम जल गया और 33 केवीए बिजली बंद हो गई। इधर चंदवारा 11 केवीए फीडर की बिजली भी पिन इंसुलेटर पंचर होने व केबल शार्ट-सर्किट से रात को टूट गया। भगवानपुर, मझौलिया, चंदवारा इलाके में शनिवार सुबह बिजली नहीं रहने से सैकड़ों घरों की मोटर नहीं चलीं। पानी को लेकर पूरे इलाके में हाहाकार मचा रहा। ताजा पानी से स्नान करने के लिए लोगों को चापाकलों का सहारा लेना पड़ा। कुछ लोग बिना स्नान के ही घर से दफ्तर चले गए। बिजली की समस्या खबड़ा क्षेत्र के गोबरसही इलाके में पूरे दिन बनी रही। इससे महिलाओं को पानी बिना काफी परेशानी हुई। विद्युत अधिकारी के अनुसार शुक्रवार की रात कुहासे से समस्या आई। कुछ इलाकों में सुबह दस तो कुछ जगहों पर दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रही। वहीं भगवानपुर प्रभात नगर में दोपहर से शाम तक आपूर्ति बंद रही। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.