Move to Jagran APP

जलजमाव से विषैले मच्छरों का प्रकोप, लोगों में बढ़ा संक्रमण का खतरा

आवश्यक सुविधाओं का भी है घोर अभाव। नपं की लापरवाही के विरूद्ध बढ़ा आक्रोश। नहीं मिल पा रहा पीने का स्वच्छ पानी। सैकड़ों परिवार सड़क व शौचालय से वंचित हैं।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sat, 16 Mar 2019 07:23 PM (IST)Updated: Sun, 17 Mar 2019 09:20 AM (IST)
जलजमाव से विषैले मच्छरों का प्रकोप, लोगों में बढ़ा संक्रमण का खतरा
जलजमाव से विषैले मच्छरों का प्रकोप, लोगों में बढ़ा संक्रमण का खतरा

समस्तीपुर, जेएनएन। जिले के रोसड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में आज भी लोगों के समक्ष आवश्यक सुविधाओं का घोर अभाव है। न तो पीने का स्वच्छ पानी मिल पा रहा है और न ही लोगों को गंदगी से ही निजात मिल रहा है। इसके अलावा सैकड़ों परिवार सड़क व शौचालय से वंचित हैं। जलजमाव की समस्या से जुझ रहे लोग मच्छड़ों के प्रकोप से परेशान हैं। गुरूवार को नगरपंचायत के वार्ड 06 में फकीरना, उद्यननगर एवं आदर्शनगर मुहल्ला की पड़ताल की गई, तो माेहल्लंवासियों ने अपने दर्द की लंबी फेहरिस्त रख दी।

loksabha election banner

   दर्जनों गरीब परिवार की महिलाओं ने शौचालय का अभाव बताते हुए कठिनाई और परेशानी का जिक्र किया। इसके साथ ही किसी ने रास्ते की दिक्कत, तो कोई जलजमाव की समस्या को दर्शाते हुए नगर पंचायत प्रशासन के विरूद्ध आक्रोश जता रहे थे। सरकार द्वारा घोषित योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचने का आरोप लगाते हुए इसका मुख्य कारण उदासीनता ही बता रहे थे।

   सकड़ी और छोटे गली में सड़क नहीं रहने के कारण बरसात के दिनों में लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। मुहल्लावासियों की मानें तो लगातार अपने समस्याओं की जानकारी नपं प्रशासन तक पहुंचाने के बावजूद इस ओर कोई साकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है।

वार्ड के लोगों ने गिनाई समस्याएं

दिग्विजय कुमार सोनू ने कहा कि जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण जगह-जगह गंदे पानी का जमाव है। इससे मच्छर के प्रकोप से लोग परेषान हैं। महामारी की आषंका बनी हुई है। घर तक पहुंचने के लिए आज भी रास्ते का अभाव है। कई बार वार्ड पार्षद एवं नपं प्रशासन को मौखिक और लिखित आग्रह करने के बावजूद इसओर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। और दर्जनों परिवार मूलभूत सुविधा से वंचित हैं।

   सरफराज ने कहा कि सरकार द्वारा बास विहीन भूमिहीनों के लिए चलाये जा रहे बसेरा योजना का लाभ नहीं मिल सका है और भूमि नहीं रहने के कारण आवास योजना से भी हमलोग वंचित हैं। गरीबों की सुविधाओं की ओर नगर पंचायत द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण सभी प्रकार के सुविधाओं से हमलोग वंचित हैं! 

   रामसकल पासवान ने कहा कि शौचालय योजना का लाभ नहीं मिलने के कारण घर की महिलाओं को काफी जिल्लत झेलनी पड़ती है। कई बार फोटो खींच कर एवं सूची तैयार कर कर्मियों द्वारा अवष्य ले जाया गया है, लेकिन आज तक पूर्ण भुगतान नहीं होने के कारण शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है। सरकार द्वारा घोषित आवास योजना का लाभ भी हम गरीबों तक नहीं पहुंच सका है।

   मोनू कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय में शामिल नल-जल योजना का लाभ हम मोहल्लावासियों को नहीं मिल रहा है। इसके कारण शुद्ध पेयजल के अभाव में तरह-तरह की बिमारियां घर कर रही हैं। सरकार द्वारा घोषणा के बावजूद नपं की उदासीनता के कारण यह स्थित बनी हुई है। बीबीएन से गोदाम तक जाने वाली सड़क करीब एक वर्ष से क्षतिग्रस्त है, और नाला का पानी भी सड़क पर बहता है, जो स्पष्ट रूप से उपेक्षा का परिचायक है। 

    वार्ड संख्या छह के पार्षद श्यामबाबू सिंह ने कहा कि वार्डवासियों की सुविधाओं के लिए लगातार प्रयासरत हूं। कई सड़क एवं नालों के निर्माण का प्रस्ताव नगर पंचायत में लंबित है। जर्जर सड़क एवं ध्वस्त नाला की मरम्मति के लिए विभागीय एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों से कई बार आग्रह किया जा चुका है। सर्वांगीण विकास के लिए सक्रिय व संकल्पित हूं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.