Move to Jagran APP

Bihar Human chain : मुजफ्फरपुर में बुराइयों के उन्मूलन के लिए मिले हाथ से हाथ, अधिकारी भी रहे मुस्तैद

Bihar Human chain मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासन की पल-पल की गतिविधि पर रख रही थी नजर। सभी रूटों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी गश्ती में थे।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sun, 19 Jan 2020 11:28 AM (IST)Updated: Sun, 19 Jan 2020 02:47 PM (IST)
Bihar Human chain : मुजफ्फरपुर में बुराइयों के उन्मूलन के लिए मिले हाथ से हाथ, अधिकारी भी रहे मुस्तैद
Bihar Human chain : मुजफ्फरपुर में बुराइयों के उन्मूलन के लिए मिले हाथ से हाथ, अधिकारी भी रहे मुस्तैद

मुजफ्फरपुर,जेएनएन। जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह और दहेज उन्मूलन का लेकर रविवार की सुबह मानव श्रृंखला बनाई गई। कई इलाकों में 10:30 बजे से ही कतारें लगने लगी थीं | मालूम हो कि इसके लिए कई दिनों से तैयारी चल रही थी। प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक और प्रबुद्ध जन इसमें लगे हुए थे। रविवार को जिले से लेकर प्रखंडों तक में लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़ सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन का संकल्प लेने के लिए संकल्पित नजर आएं। जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष सुबह से ही तैयारियों पर नजर रख रहे थे। अधिकारियों से फीडबैक लेते रहे। कमियों पर निर्देश देते रहे।

loksabha election banner

964. 87 किमी की दूरी में जुड़े हाथ से हाथ


राज्यव्यापी मानव श्रृंखला के तहत जिले में 964.87 किलोमीटर में मानव श्रृंखला बननी शुरू हो गई। इसमें प्रखंड के अनुसार अलग-अलग दूरी निर्धारित की गई थी। जिले के 36 से अधिक चिंहित रूटों पर सुबह आठ बजे से ही वाहनों के परिचालन रोक दिया गया था।

पुलिस पदाधिकारी संभाल रहे कमान


964.87 किलोमीटर में बन रही मानव श्रृंखला में 199 मजिस्ट्रेट व इतने ही पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ काफी संख्या में बालों की तैनाती की गई थी। 25 लाख मानव बल को मानव श्रृंखला के दौरा लगाया गया था। इसमें विद्यालय से आच्छादित छात्र-छात्राओं की संख्या 6 निर्धारित की गई थी।

मानव श्रृंखला में नगर विकास आवास मंत्री सुरेश शर्मा, सांसद अजय निषाद, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, जदयू जिलाध्क्ष रंजीत सहनी, लोजपा जिलाध्यक्ष अजय सिंह अपनी पूरी टोली के साथ शामिल हुए। बाबा गरीबनाथ धाम  मंदिर के प्रधान पुजारी  व चाणक्य विद्यापति सोसायटी के अध्यक्ष पंडित विनय पाठक पुरोहित समाज के साथ मंदिर के बाहर तो केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से भी मानव श्रृंखला बनाई गई। इसी तरह जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, एसएसपी जयकांत, जिला शिक्षा पदाधिकारी डा.विमल ठाकुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान अमरेन्द्र पाण्डे  अपनी पूरी टीम के साथ खड़े रहे। 

एनएच व स्टेट हाईवे का रूट चार्ट


- एनएच 77 पर फकुली से भिखनपुरा रामदयालु तक।

- भगवानपुर गोलंबर रेवा रोड से छपरा जिला सीमा तक।

- चांदनी चौक से मोतिहारी जिला सीमा तक।

- एसकेएमसीएच से सीतामढ़ी सीमा तक।

- एनएच 77 पर सुधा डेयरी मोड़ से दरभंगा सीमा तक।

- एनएच 28 पर कच्ची-पक्की से समस्तीपुर जिला सीमा तक।

शहरी क्षेत्र का रूट चार्ट

- रूट एक - बैरिया गोलंबर से लक्ष्मी चौक, ब्रह्मïपुरा चौक से महेश बाबू चौक, सरैयागंज टावर, बनारस बैंक चौक, पक्की सराय, जेल चौक से बीएमपी-छह कन्हौली मोड़, लेप्रोसी मिशन तक।

- रूट दो- भगवानपुर पुल से माड़ीपुर चौक, छाता चौक से कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार से नीम चौक।

- रूट तीन- कच्ची-पक्की चौक से रामदयालु कॉलेज, अघोरिया बाजार से आमगोला, हरिसभा चौक से पुरानी बाजार नाका।

- रूट चार- अखाड़ाघाट पुल से टावर चौक, जवाहरलाल रोड से कल्याणी, हरिसभा चौक से देवी मंदिर पानी टंकी चौक।

-रूट पांच- महेश बाबू चौक, मालगोदाम चौक, स्टेशन रोड, मोतीझील कल्याणी, छोटी कल्याणी, हाथी चौक, गोशाला रोड।

-रूट छह- दीघरा से मिठनपुरा चौक, एमडीडीएम कॉलेज रोड, पक्की सराय चौक।

-रूट सात- मालीघाट भारत माता चौक, शास्त्रीनगर चौक, संस्कृत कॉलेज, बेला इमली चौक।

शहर के सब रूट

- मोतीझील ब्रिज से कलमबाग चौक, गन्नीपुर, रामदयालु मोड़।

- लक्ष्मी चौक से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, सिकंदरपुर चौक।

- बनारस बैंक चौक से मारवाड़ी स्कूल, जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज रोड।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.