Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर में सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी की पार्टी युवाओं पर डाल रही डोरे

भाजपा के साथ जाने से उसको जिले में पहली बार दो सीट पर जीत दर्ज की। साहेबगंज से राजू कुमार सिंह राजू व बोचहां सीट से मुसाफिर पासवान ने वीआइपी की टिकट पर जीत दर्ज की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट में मुकेश सहनी मंत्री हैं।

By Ajit kumarEdited By: Published: Thu, 31 Dec 2020 09:07 AM (IST)Updated: Thu, 31 Dec 2020 09:07 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी की पार्टी युवाओं पर डाल रही डोरे
संगठन में युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ा जा रहा। फाइल फाेटो

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। लोकसभा चुनाव में जिले से जीरो पर आउट सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी विधानसभा चुनाव में मजबूती से उभरी। भाजपा के साथ जाने से उसको जिले में पहली बार दो सीट पर जीत दर्ज की। साहेबगंज से राजू कुमार सिंह राजू व बोचहां सीट से मुसाफिर पासवान ने वीआइपी की टिकट पर जीत दर्ज की है। दो सीट मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट में मुकेश सहनी मंत्री हैं। इधर विधानसभा विजय के बाद पार्टी जिले में अपना जनाधार बढ़ाने की कवायद में जुट गई है। हर विधानसभा में संगठन को मजबूत किया जा रहा है। युवा संगठन का विस्तार किया जा रहा है।

prime article banner

संगठन बढ़ाने को युवाओं पर निशाना

युवा वीआइपी जिलाध्यक्ष अमित कुमार सहनी ने कहा कि युवाओं की ताकत से पार्टी पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव में जनता के सामने होगी। संगठन से युवाओं को जोड़ा जा रहा तथा उनको संगठन में जवाबदेही मिल रही है। सहनी ने बताया कि पूरे जिले में धीरे-धीरे विस्तार होगा।

किसको क्या मिली जवाबदेही

युवा संगठन का विस्तार करते हुए सुरेश कुमार सहनी को बोचहा प्रखंड अध्यक्ष, दिनेश सहनी, वरुण कुमार, सुफैद अंसारी को उपाध्यक्ष, चुनचुन कुमार महासचिव, रमेश राम सचिव, अवधकिशोर कुमार कोषाध्यक्ष, सुधीर कुमार सहनी आईटी मीडिया प्रभारी, संतोष कुमार प्रवक्ता, अजय सहनी कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। उसी तरह से धीरज सहनी मझौली पंचायत उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश कुमार पंचायत सचिव, राकेश कुमार सहनी पंचायत कार्यालय प्रभारी, विकास कुमार पंचायत प्रचार प्रभारी, राजेश सहनी पंचायत अध्यक्ष, गोविंद कुमार पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी। संगठन विस्तार होने पर पार्टी के वरीय नेता भीमवली सहनी, आलोक पासवान, पंकज कुमार, बालकनाथ सहनी, संजय धराधर, राम बालक सहनी, प्रभू सहनी, घोस्ट इमाम ने नवमनोनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इनके मनोनयन से प्रखंड स्तर पर पार्टी को नई मजबूती मिलेगी। सभी नए पार्टी पदाधिकारी आगामी चुनाव में पार्टी को मजबूत करेंगे। बिहार सरकार व केन्द्र सरकार की चलने वाली योजना को गांव-गांव तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो विकास हो रहा है उससे सभी वर्ग के लेागों को लाभ है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.