Move to Jagran APP

पूर्वी चंपारण में एचपीसीएल गैस बॉटलिंग प्लांट का अपहृत कर्मी मुक्त, चार अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार बदमाशों में पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी जयनीश कुमार ङ्क्षसह बेतिया बंसत विहार थाना मुफस्सिल के बृजमोहन कुमार भारती अवनीश ङ्क्षसह और पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मणिया पांडेय टोला के अजय पांडेय हैैं।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Fri, 30 Jul 2021 12:21 PM (IST)Updated: Fri, 30 Jul 2021 12:21 PM (IST)
पूर्वी चंपारण में एचपीसीएल गैस बॉटलिंग प्लांट का अपहृत कर्मी मुक्त, चार अपराधी गिरफ्तार
मुक्त कराए गए एचपीसीएल प्लांट के जीएम सौरव जिलानी। जागरण

पू. चंपारण ( मोतिहारी ), जासं। हरसिद्धि स्थित एचपीसीएल गैस बॉटङ्क्षलग प्लांट के कर्मी सौरभ जिलानी का अपहरण कर क्विड कार से भाग रहे चार बदमाशों को छपवा चौक पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अपहृत जिलानी को मुक्त करा लिया। गिरफ्तार बदमाशों में पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी जयनीश कुमार ङ्क्षसह, बेतिया बंसत विहार थाना मुफस्सिल के बृजमोहन कुमार भारती, अवनीश ङ्क्षसह और पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मणिया पांडेय टोला के अजय पांडेय हैैं।

prime article banner

एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि बुधवार की शाम सूचना मिली थी कि एचपीसीएल कर्मी सौरभ जिलानी का कुछ लोग क्विड कार ( बीआर06बीए) से अपहरण कर भाग रहे हैं। इसके बाद सदर डीएसपी अरुण कुमार के नेतृत्व टीम का गठन कर छापेमारी कर निर्देश दिया। पुलिस टीम ने छपवा के पास घेराबंदी कर जिलानी को मुक्त कराया और चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए लोग जिलानी के पूर्व परिचित हैं। उनसे ठीकेदारी में बकाया रुपये का विवाद था। इसी कारण जिलानी को जबरन गाड़ी में बैठाकर अपने साथ बेतिया के तरफ ले जा रहे थे। इनका कोई आपराधिक इतिहास नही है।

उधर, कर्मी सौरभ जिलानी ने अपने अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया कि वह जयपुर के 138 पदमावती कॉलोनी का निवासी है। अभी हरसिद्धि स्थित गैस बॉटङ्क्षलग प्लांट के ठीकेदार का स्टाफ हैैं। बुधवार की शाम सात बजे एचपीसीएल की मीङ्क्षटग में जयनीश कुमार ङ्क्षसह, बृजमोहन कुमार भारती, अवनीश ङ्क्षसह और अजय पांडेय शामिल थे। ये लोग पूर्व परिचित थे। दो लाख रुपये मांगने लगे। इन्कार किया तो जबरन सफेद रंग की क्विड रोनॉल्ट गाड़ी में बैठाकर और चल दिए। बोले कि बेतिया ले जाकर पैसा वसूल करूंगा। तब लगा कि अपहरण हो गया। छपवा चौक पर आया तो पुलिस की गाड़ी को देखकर चिल्लाने लगा। पुलिस ने जान बचाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.