Move to Jagran APP

SKMCH परिसर के पास मानवता हुई शर्मसार, महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म Muzaffarpur News

अहियापुर पुलिस और अस्पताल अधीक्षक ने जताई अनभिज्ञता। मेडिकल ओपी प्रभारी ने कहा- एक महिला के साथ नोकझोंक व। SKMCH में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाए थे आरोपित।

By Murari KumarEdited By: Published: Tue, 25 Feb 2020 11:22 PM (IST)Updated: Tue, 25 Feb 2020 11:22 PM (IST)
SKMCH परिसर के पास मानवता हुई शर्मसार, महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म Muzaffarpur News
SKMCH परिसर के पास मानवता हुई शर्मसार, महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। एसकेएमसीएच परिसर के पास सोमवार को देर रात तीन युवकों द्वारा महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान वीडियो बनाए जाने की भी चर्चा है। महिला को शोर मचाने व शिकायत करने पर आरोपितों ने वीडियो को वायरल करने की धमकी दी है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए। इसकी चर्चा मंगलवार को सुबह से ही अस्पताल व आसपास होने लगी थी।

prime article banner

 इसी बीच वार्ड-4 के पास पीडि़त महिला ने एक आरोपित को देखा। उसे पकड़ कर शोर मचाने लगी। दोनों के बीच नोकझोंक होते देख कई मरीज के स्वजन पहुंच गए।  सूचना पर सुरक्षा गार्ड ने महिला को एसकेएमसीएच परिसर स्थित पुलिस कैंप पहुंचाया। अहियापुर पुलिस को सूचना दी गई। इसी बीच पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपित महिला को एक कार में बैठाकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

 सूत्रों की मानें तो महिला मीनापुर थाना क्षेत्र की है। इसे अस्पताल में काम दिलाने के नाम पर लाया गया था। एक महिला ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि उसे बहला-फुसलाकर एसकेएमसीएच में नौकरी का प्रलोभन देकर लाया गया था। दिनभर दो-तीन युवक उसे इधर-उधर घुमाते रहे। रात होने पर  उसे एक दवा दुकान में ठहरा दिया गया। देर रात उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। सुबह होने पर महिला दवा दुकान से किसी तरह बाहर निकली। इसके बाद वह आपबीती लोगों से सुनाने लगी। इसी बीच महिला ने एक आरोपित को अस्पताल में पकड़ लिया। इससे लोगों की भीड़ लग गई।

बोले अधिकारी

घटना के संबंध में मेडिकल ओपी प्रभारी सुमनजी झा ने कहा कि एक महिला के साथ नोकझोंक करने व मारपीट की बात कुछ लोगों ने बताई। हालांकि खोजबीन करने पर महिला का कोई पता नहीं चला। किसी महिला से दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है।

अहियापुर के थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने कहा कि इस तरह की मौखिक या लिखित कोई शिकायत नहीं मिली है। मेडिकल ओपी प्रभारी से भी तहकीकात की गई है। इस तरह की घटना सामने आने पर त्वरित पीडि़ता की मेडिकल जांच कराते हुए नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी। 

वहीं इस बारे में एसकेएमसीएच के डॉ. एसके शाही ने बताया कि किसी महिला के साथ मारपीट व दुष्कर्म जैसी घटना की जानकारी किसी व्यक्ति, सुरक्षा गार्ड या पुलिस ने नहीं दी है। फिलहाल, जांच कराकर पता लगाया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.