Move to Jagran APP

गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने कहा: स्वच्छता को बनाएं अपनी दिनचर्या का हिस्सा

बिहार विवि व एलएस कॉलेज बना गोवा की राज्यपाल का स्वच्छता दूत, एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की संस्थापक वीणा मिश्रा की प्रतिमा अनावरण!

By Ajit KumarEdited By: Published: Thu, 14 Feb 2019 01:30 PM (IST)Updated: Thu, 14 Feb 2019 01:30 PM (IST)
गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने कहा: स्वच्छता को बनाएं अपनी दिनचर्या का हिस्सा
गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने कहा: स्वच्छता को बनाएं अपनी दिनचर्या का हिस्सा

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता को अपने जीवन में उतारा था। वे हर समय इसका ख्याल रखते थे। हमलोगों को भी स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। यह सलाह गोवा की राज्यपाल डॉ.मृदुला सिन्हा ने दी है। एलएस कॉलेज में 'गांधीवादी विचारधारा, स्वच्छता एवं नई पीढ़ी' विषय पर आयोजित सेमिनार में उन्होंने स्वच्छ परिसर के लिए बीआरएविवि व एलएस कॉलेज को राज्यपाल का स्वच्छता दूत घोषित किया।
   उन्होंने कहा, जब भी मुझे स्वच्छता अभियान के लिए बुलाया जाएगा, मैं यहां आकर बच्चों के साथ अभियान का हिस्सा बनूंगी। गांधी की आत्मकथा पढऩे पर बल देते हुए उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे इसे पढऩे के बाद इसकी कोई एक बात को जीवन में उतारने की कोशिश करें। गोवा में मैंने 'जानो गांधी, मानो गांधी' अभियान चलाया है। स्कूल व कॉलेज के बच्चे गांधी की आत्मकथा को पढऩे के बाद अपने अनुभव को लिखें इसका बेहतर परिणाम आया है। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. अमरेंद्र नारायण यादव ने छात्रों से तन-मन से परिसर की सफाई करने तथा दीवार को विभिन्न तरह के नारे लिखकर गंदा नहीं करने की अपील की। अध्यक्षता एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ.ओपी राय ने की। इसके बाद महामहिम राज्यपाल ने एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ विजनेस मैनेजमेंट की संस्थापक वीणा मिश्रा की प्रतिमा का अनावरण किया। वीणा मिश्रा स्मृति महिला सशक्तीकरण छात्रवृति का शुभारंभ करते हुए वीणा मिश्रा के योगदान पर चर्चा की गई।

   छात्राओं से पढ़ाई के साथ साथ घर के कामों को करने की भी सीख दी। कार्यक्रम में अतिथि का स्वागत डॉ.संजीव मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने की। पूर्व मंत्री डॉ.रामकृपाल सिन्हा कुलसचिव शरतेन्दु शेखर आदि उपस्थित रहे। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में साहित्यकार डॉ.शिवदास पाण्डेय की पुस्तक का लोकार्पण की। मंच संचालन कवि संजय पंकज ने किया।
      प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय को शील्ड देकर उन्होंने सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने एनसीसी की पहली महिला अफसर डॉ.त्रिपदा भारती, रविकेश कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एनएन मिश्रा, छात्रसंघ प्रतिनिधि ठाकुर प्रिंस, अध्यक्ष निकेश कुमार, अंकित कुमार, दीपक कुमार व सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। 
    मौके पर डॉ. अवधेश कुमार सिंह, डॉ. संजीव मिश्रा, डॉ. एसके मुकुल, डॉ. सुनील कुमार मिश्रा, डॉ. गोपालजी, डॉ. ललित किशोर, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. एसआर चतुर्वेदी, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. संजीव कुमार मिश्रा, डॉ. टीके डे, डॉ. गोपालजी, डॉ. संगम कुमार, डॉ. गजेंद्र कुमार सिंह, डॉ. पुष्पा, डॉ. विभा कुमारी, डॉ. रेणुबाला, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. नवल किशोर, आनंद कुमार आदि मौजूद थे। मंच संचालन डॉ. प्रमोद कुमार ने किया। प्रतिकुलपति डॉ. आरके मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

    एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ विजनेस मैनेजमेंट ने महामहिम ने स्मृति पत्रिका व वीणा मिश्रा लिखित व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.जगन्नाथ मिश्रा संपादित पुस्तक मेरी अराधना को लोकार्पित किया। मौके पर कुलपति के साथ कुलसचिव कुमार शरतेन्दु शेखर, निदेशक कामेश्वर मिश्रा, प्राचार्य डॉ.एआर खान आदि उपस्थित रहे। वीणा मिश्रा स्मृति महिला सशक्तीकरण छात्रवृत्ति हर साल दो छात्राओं को उच्चतर शिक्षा के लिए दिया जाएगा। इसके तहत 50-50 हजार की छात्रवृत्ति दी जाएगी। 

जगतगुरु आद्य शंकराचार्य पुस्तक  का विमोचन
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिसर मेंं प्रणय पर्व सह साहित्यकार डॉ.शिवदास पाण्डेय की पुस्तक जगतगुरु आद्य शंकराचार्य का विमोचन महामहिम ने किया। डॉ. शिवदास पाण्डेय के योगदान की चर्चा की गई। स्वागत डॉ.वंदना विजय लक्ष्मी तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ.विकास नारायण उपाध्याय ने किया।
    इस मौके पर कुलपति डॉ.अमरेन्द्र नारायण यादव, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ.अनिल सुलभ, डॉ.रवेती रमण, साहित्यकार डॉ.शिवदास पाण्डेय, डॉ.महेन्द्र मधुकर, डॉ.तारण राय, वरीय चिकित्सक डॉ.बीरेन्द्र किशोर, एचएल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
 

loksabha election banner



Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.