दरभंगा में एक ही परिवार के चार लोग हुए कोरोना से संक्रमित
दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल के माइक्रोबायोलाजी विभाग की लेबोरेटरी की आरटीपीसीआर जांच में छह माह में कोई भी पाजिटिव नहीं मिला था। आइसोलेशन वार्ड के 120 बेड खाली हैं। माइक्रोबायोलाजी विभाग की लैब में दो जिलों के औसतन रोज 1200 नमूने की जांच होती है

दरभंगा, जासं। शहर में एक ही परिवार के चार लोग शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मिले। इसकी सूचना से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है। चारों की जांच एक निजी लैब में कराई गई है। सभी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पाजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग की प्रारंभिक जांच में पता चला कि चारों शहर के लालबाग प्रोफेसर कालोनी के निवासी हैैं। वे एक शादी समारोह में शामिल होने रांची गए थे। वहां दिल्ली से पहुंचे कुछ रिश्तेदारों के संपर्क में आए। रांची से लौटने के बाद परिवार के एक युवक के गले में खरास आने लगी। एंटीजन जांच में सभी निगेटिव मिले। मगर आरटीपीसीआर की रिपोर्ट पाजिटिव निकली। हालांकि, अभी डीएमसीएच की लेबोरेटरी की जांच रिपोर्ट नहीं आई है।
गौरतलब है कि दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल ( डीएमसीएच) में पिछले छह महीने से एक भी मरीज भर्ती नहीं हुआ था। डीएमसी के माइक्रोबायोलाजी विभाग की लेबोरेटरी की आरटीपीसीआर की जांच में छह माह में पाजिटिव नहीं मिला था। आइसोलेशन वार्ड के 120 बेड खाली हैं। माइक्रोबायोलाजी विभाग की लैब में दो जिलों के औसतन रोज 1200 नमूने की जांच होती है, लेकिन अबतक रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। इस बीच चार नए मरीज मिलने से बेचैनी बढ़ गई है। डीएमसीएच के अधीक्षक डा. हरि शंकर मिश्रा ने कहा कि कोरोना से बचाव की तैयारी पूरी है।
शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की औपबंधिक मेधा सूची जारी
मुजफ्फरपुर : जिले के मध्य विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक पद पर नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गई है। कहा गया है कि यदि किसी अभ्यर्थी को इस सूची पर आपत्ति हो तो वे पांच मई तक दर्ज कराएं। इसका निस्तारण कर नौ मई को फाइनल मेधा सूची जारी की जाएगी। इसके बाद जिला स्तर पर कैंप लगाकर 12 मई को प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 28 मई को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
बता दें कि जिले में तीन नगर परिषद, चार नगर पंचायत और 16 प्रखंड नियोजन इकाइयों में स्वास्थ्य अनुदेशकों के 401 पदों पर शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की नियुक्ति होनी है। नियोजन इकाइयों ने मेधा सूची तैयार कर नियोजन कोषांग को भेज दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।