Move to Jagran APP

रेल यात्री ध्यान दें! इंटरसिटी समेत चार जोड़ी मेमू रहेगी रद, बदले मार्ग से चलेगी दर्जनभर ट्रेनें Muzaffarpur News

घोसवर व भगवानपुर के बीच 20 से 30 अक्टूबर तक होगा एनआइ कार्य। छपरा से चलेगी ग्वालियर मेल। देखें लिस्‍ट...

By Ajit KumarEdited By: Published: Fri, 18 Oct 2019 11:00 AM (IST)Updated: Fri, 18 Oct 2019 11:00 AM (IST)
रेल यात्री ध्यान दें! इंटरसिटी समेत चार जोड़ी मेमू रहेगी रद, बदले मार्ग से चलेगी दर्जनभर ट्रेनें Muzaffarpur News
रेल यात्री ध्यान दें! इंटरसिटी समेत चार जोड़ी मेमू रहेगी रद, बदले मार्ग से चलेगी दर्जनभर ट्रेनें Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। हाजीपुर रेलमार्ग पर भगवानपुर से घोसवर के बीच डबल लाइन को मेन लाइन से जोडऩे के लिए एनआइ कार्य होगा। इसको लेकर 20 से 30 अक्टूबर तक इंटरसिटी समेत चार जोड़ी मेमू ट्रेनों को रद किया गया है। वहीं दर्जन भर ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। इससे कई ट्रेनें विलंब से खुलेगी। पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि भगवानपुर से घोसवार के बीच डबल लाइन का कार्य पूरा हो गया है। एनआइ कार्य पूरा होने के बाद नए डबल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। सोनपुर व समस्तीपुर मंडल को सूचना भेज दी गई। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पर सकती है। 

loksabha election banner

ये ट्रेनें रहेंगी रद

-20 से 30 अक्टूबर तक मुजफ्फरपुर पाटलिपुत्र जाने वाली 63267 मेमू व डाउन 63268 मेमू रद रहेगी। 

-23 अक्टूबर को रामदयालुनगर से पाटलिपुत्र जाने वाली अप व डाउन 63266 व 63265 मेमू रद रहेगी।

-23 अक्टूबर को रक्सौल से पाटलिपुत्र जाने वाली अप व डाउन 75215 व 75216 सवारी ट्रेन रद रहेगी। 

-23 अक्टूबर को सोनपुर से कटिहार जाने वाली अप व डाउन 63305 व 63306 मेमू रद रहेगी। 

-23 अक्टूबर को रक्सौल से पाटलिपुत्र जाने वाली अप व डाउन 15201 व 15202 इंटरसिटी एक्सप्रेस रद रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलेगी ये ट्रेनें 

-20 से 23 अक्टूबर को जयनगर से पटना जाने वाली 15549 व 15550 अप और डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस समस्तीपुर, हाजीपुर के बदले बरौनी, मोकामा होकर चलेगी। 

-22 अक्टूबर को हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली 13019 बाघ एक्सप्रेस समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर के बदले बरौनी, शाहपुर पटोरी होकर चलेगी।

-22 अक्टूबर को 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सोनपुर व हाजीपुर के बदले पनिहावा, गोरखपुर होकर चलेगी। 

-22 अक्टूबर को हटिया से गोरखपुर  जाने वाली 15027 मौर्य एक्सप्रेस और अमृतसर से कटिहार जाने वाली 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के बदले शाहपुर पटोरी, बरौनी होकर चलेगी। 

- 23 अक्टूबर को 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस हाजीपुर के बदले पनिहावा व गोरखपुर होकर चलेगी।

-23 अक्टूबर को सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली 12553 वैशाली एक्सप्रेस व 15231 गोंदिया एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के बदले शाहपुर पटोरी व बरौनी होकर चलेगी। 

विलंब से चलेंगी ये ट्रेनें 

-19 से 23 अक्टूबर तक 15027 मौर्य एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर गोरौल के बीच 30 मिनट विलंब से चलेगी।  

- 19 अक्टूबर को 19601 न्यू जलपाइगुडी एक्सप्रेस छपरा हाजीपुर के बीच 30 मिनट विलंब से चलेगी।  

 -21, 22 व 24 अक्टूबर को 15202 इंटरसिटी एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से गोरौल के बीच 15 मिनट विलंब से चलेगी।  

- 20 व 23 अक्टूबर को 12524 नई दिल्ली न्यूजलपाइगुडी एक्सप्रेस छपरा व हाजीपुर के बीच 30 मिनट विलंब से चलेगी।  

-23 अक्टूबर को 15028 मौर्य एक्सप्रेस छपरा से हाजीपुर के बीच 30 मिनट विलंब से चलेगी। 

-22 अक्टूबर को 18181 टाटा छपरा एक्सप्रेस बरौनी मुजफ्फरपुर के बीच 30 मिनट विलंब से चलेगी। 

-26, 28, 30 अक्टूबर को 19166 साबरमती एक्सप्रेस दरभंगा मुजफ्फरपुर के बीच 90 मिनट विलंब से चलेगी। 

-25 अक्टूबर को 15097 अमरनाथ एक्सप्रेस बरौनी व मुजफ्फरपुर के बीच 90 मिनट विलंब से चलेगी। 

-27 अक्टूबर को 12491 मरुध्वज एक्सप्रेस बरौनी व मुजफ्फरपुर के बीच 90 मिनट विलंब से चलेगी। 

-28 व 31 अक्टूबर को 14523 हरिहर नाथ एक्सप्रेस बरौनी मुजफ्फरपुर के बीच 60 मिनट विलंब से चलेगी। 

-19 से 21 और 23 से 30 अक्टूबर तक 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस छपरा हाजीपुर के बीच 90 मिनट विलंब से चलेगी। 

-23 अक्टूबर को 14673 शहीद एक्सप्रेस जयनगर से 70 मिनट विलंब से खुलेगी। 

इन ट्रेनों का आंशिक समापन

- 20 से 25 अक्टूबर तक सिवान से समस्तीपुर जाने वाली 55022 सवारी ट्रेन हाजीपुर तक ही जाएगी। वहीं 55021 सवारी ट्रेन हाजीपुर से खुलेगी। 

-20 से 25 अक्टूबर तक 11123 ग्वालियर मेल छपरा तक जाएगी। छपरा से बरौनी के बीच नहीं चलेगी। 

-19 से 24 अक्टूबर तक 11124 ग्वालियर मेल छपरा से खुलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.