Move to Jagran APP

एईएस की प्रकोप : चमकी बुखार ने ली दो और बच्चों की जान, चार भर्ती

एसकेएमसीएच के दोनों पीआइसीयू में कोई बेड खाली नहीं। अब तक इससे 19 बच्चों की हो चुकी है मौत 36 भर्ती।

By Ajit KumarEdited By: Published: Fri, 07 Jun 2019 08:03 PM (IST)Updated: Fri, 07 Jun 2019 08:03 PM (IST)
एईएस की प्रकोप : चमकी बुखार ने ली दो और बच्चों की जान, चार भर्ती
एईएस की प्रकोप : चमकी बुखार ने ली दो और बच्चों की जान, चार भर्ती

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। एसकेएमसीएच में शनिवार को चमकी बुखार से पीडि़त दो और बच्चों की मौत हो गई। वहीं शनिवार को चार नए बच्चों को भर्ती किया गया है। इस मौसम में अब तक 23 बच्चों की मौत हो चुकी है। जबकि 40 भर्ती हुए हैं।  इस बीमारी के बढ़ते प्रकोप से स्वास्थ्य महकमा में बेचैनी बढ़ गई है। एसकेएमसीएच में उपस्थित चिकित्सक भर्ती और नए मरीज की गहराई से जांच कर रहे हैं। हालांकि बीमारी का खुलासा करने में सावधानी बरती जा रही है। विभागाध्यक्ष डाॅक्टर गोपाल शंकर सहनी के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम पीआइसीयू वार्ड में भर्ती बच्चे को जांच में जुटे हुए है।  
  यहां बता दें कि शुक्रवार को पीआइसीयू में भर्ती मीनापुर राघोपुर के जियालाल राम की पुत्री मधु कुमारी (4), कांटी बारमतपुर के राजा कुमार के पुत्र पवन कुमार (6), मोतिहारी मधुबन गरहिया के मोहन सहनी की पुत्री अन्नू कुमारी (4) एवं शिवहर श्यामपुर सहबाजपुर के रामाशंकर साह की पुत्री चांदनी कुमारी (7) की मौत हो गई थी। चांदनी एवं अन्नू की मौत आधे घंटे के अंदर शुक्रवार की शाम तीन बजे हुई। इससे पीआइसीयू में भर्ती अन्य मरीज के परिजन की बेचैनी बढ़ गई है।

loksabha election banner

ये हुए भर्ती

एसकेएमसीएच के पीआइसीयू में शुक्रवार की सुबह से चमकी बुखार के साथ अन्य शिकायत लेकर बच्चों के आने का क्रम देर तक जारी रहा। इसमें पारु बड़ादाउत के प्रमोद भगत का पुत्र सोनू कुमार (5), मोतीपुर कोदरकट्टा के विकास ठाकुर का पुत्र अंकुश कुमार (5), हथौड़ी बेरई के रविन्द्र कुमार की पुत्री नंदनी कुमारी(1.5), पारु कटारू के विगन राम के पुत्र ऋतिक कुमार (3) एवं मोतिहारी चकिया पैठनिया के प्रदीप साह की पुत्री छोटी कुमारी (4) के साथ छह बच्चों को भर्ती किया गया है। इन बच्चों के भर्ती होने के साथ ही पीआइसीयू कक्ष संख्या-1 एवं 2 के सभी बेड फुल हो चुके हैं। छह बेड की क्षमता वाले पीआइसीयू -1 में सात एवं आठ बेड की क्षमता वाले कक्ष-2 में 11 बच्चे इलाजरत हैं।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.