Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोले पूर्व मंत्री अजीत कुमार, जनसमस्याओं का जल्द से जल्द कराएं निस्तारण Muzaffarpur News

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 20 May 2020 01:53 PM (IST)

    पूर्व मंत्री ने एनटीपीसी के कार्यकलाप पर प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि यहां के अधिकारी केवल आश्वासन बांटते हैंं। स्थानीय जन समस्याओं के निदान में अधिकारियों की कोई रुचि नहीं है।

    Hero Image
    बोले पूर्व मंत्री अजीत कुमार, जनसमस्याओं का जल्द से जल्द कराएं निस्तारण Muzaffarpur News

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की। एनटीपीसी के आईबी में बैठक में किसानों की लंबित फसल क्षति मुआवजे का भुगतान नहीं होने, रिसिया-पकड़ी आरईओ पथ का लंबित निर्माण कार्य आदि मुद्दों पर एनटीपीसी के सीईओ सुब्रतो मंडल के साथ चर्चा हुई। पूर्व मंत्री ने एनटीपीसी के कार्यकलाप पर प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि यहां के अधिकारी केवल आश्वासन बांटते हैंं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     स्थानीय जन समस्याओं के निदान में अधिकारियों की कोई रुचि नहीं है। शीघ्र समस्याओं का निदान कराएं। सीईओ ने कहा कि लॉकडाउन से कार्यों में विलंब हुआ है। आगे विलंब नहीं होगा। उन्होंने उपस्थित अधीनस्थ कर्मियों से लंबित कार्यों के निष्पादन के लिए 15 दिनों के अंदर सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करने को कहा। मौके पर एजीएम (एचआर) बीके शर्मा, डीजीएम (एचआर) अजय कुमार, सीनियर मैनेजर सिद्धार्थ खरे और किसानों की ओर से नुनू मिश्रा, अनूप प्रसाद चौरसिया, बैजू सहनी, विजय राम, शिव कुमार सहनी,सुबोध कुशवाहा, भरत चौरसिया, राकेश कुमार चौरसिया, सतनारायण प्रसाद चौरसिया, राहुल कुमार, राकेश कुमार सिंह, विवेक रंजन थे।  

    भाकपा माले ने गांवों में किया प्रतिवाद कार्यक्रम

    गायघाट में मोदी सरकार द्वारा जारी पैकेज को मजदूर-किसान व आमलोगोंं के हितों के खिलाफ बताते हुए भाकपा-माले के देशव्यापी विरोध दिवस के तहत गायघाट के विभिन्न गांवों मेंं प्रतिवाद कार्यक्रम किया। लदौर पंचायत के जगनिया में प्रतिवाद कार्यक्रम में प्रखंड सचिव व पूर्व  जिला पार्षद जितेंद्र यादव ने कहा कि लॉकडाउन से तबाह मजदूरों, किसानों, छात्र-नौजवानों व छोटे कारोबारियों के लिए पैकेज महज दिखावा है। हादसों मे मौत के शिकार हुए प्रवासियों स्वजनों को 20-20 लाख रुपये व घायलों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने, लौटे सभी मजदूरों को 10 हजार रुपये गुजारा भत्ता व  मनरेगा के तहत काम व 500 रुपये मजदूरी की मांग पर जोर दिया गया। मौके पर इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, विकास कुमार, किसान महासभा के रविंद्र किशोर सिंह, परशुराम राय, गुड्डू कुमार, अशोक कुमार, सुशील कुमार यादव, लक्ष्मी सहनी, सुरेश राम आदि थे। 

    औराई प्रखंड के जोंकी गांव में भाकपा माले व एक्टू की ओर से राहत पैकेज में वृद्धि व क्वारंटाइन सेंटर में सुविधा की मांग को लेकर धरना दिया गया। मौके पर भाकपा(माले) के प्रखंड प्रभारी व एक्टू के जिला संयोजक मनोज कुमार यादव, प्रेमचंद्र राय, प्रहलाद कुमार, मुकेश राय, राधे राय, बतहू पंडित, प्रमोद राय, छोटे राय, संजीत राय, जगदीश राय, रामटहल राय, भूषण राय, अजय सहनी, छोटन राय, राजा राय आदि थे।