Move to Jagran APP

उत्तर बिहार में वज्रपात से 23 लोगों की मौत, लगातार बारिश से निचले इलाके जलमग्न

मृतकों में पश्चिम चंपारण के दो पूर्वी चंपारण के छह मधुबनी के आठ समस्तीपुर सीतामढ़ी और दरभंगा के दो -दो और शिïवहर के एक लोग। आठ लोग झुलसे कई कच्चे घर गिरे।

By Ajit KumarEdited By: Published: Thu, 25 Jun 2020 12:18 PM (IST)Updated: Thu, 25 Jun 2020 06:55 PM (IST)
उत्तर बिहार में वज्रपात से 23 लोगों की मौत, लगातार बारिश से निचले इलाके जलमग्न
उत्तर बिहार में वज्रपात से 23 लोगों की मौत, लगातार बारिश से निचले इलाके जलमग्न

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। उत्तर बिहार में गुरुवार को बारिश ने कहर बरपाया। जानमाल और फसलों को भारी नुकसान हुआ। ठनका गिरने से 23 लोगों की मौत हो गई। जबकि, आठ लोग झुलस गए। मृतकों में पश्चिम चंपारण के दो, पूर्वी चंपारण के छह, मधुबनी के आठ, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और दरभंगा के दो -दो और शिïवहर के एक हैं। वहीं, झुलसे लोगों में पश्चिम चंपारण के एक, पूर्वी चंपारण के छह और सीतामढ़ी के एक हैं। पश्चिम चंपारण और सीतामढ़ी जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

loksabha election banner

ठनका ने पूर्वी चंपारण में ली तीन की जान

पूर्वी चंपारण के सुगौली में गुरुवार को वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार घायल हो गए। यहां की शुकुल पाकड़ पंचायत के बेलवतिया कचहरी टोला निवासी शमशुल हक हवारी गुरुवार की सुबह खेत की ओर गए हुए थे। अचानक वज्रपात से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। पूर्वी चंपारण के ही रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के रक्सौल और आदापुर प्रखंड के दो गावों में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो घायल हो गए। जिनका उपचार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्सौल प्रखंड की पुरंदरा पंचायत के पांडेय टोला पुरंदरा गांव के फुलमोहम्मद मियां की बेटी आसमा की मौत ठनका की चपेट में आने से हो गई। वे अपने परिजनों के साथ खेत में रोपनी कर रही थीं। इसकी चपेट में आने से फुलमोहम्मद घायल हो गए हैं। वहीं, आदापुर प्रखंड की लक्ष्मीपुर पोखरिया पंचायत के भलुुवहिया गांव में ठनका की चपेट में आने से धुरेन्द्र यादव की मृत्यु हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। जिनका उपचार किया जा रहा है।

मधुबनी में ठनका गिरने से दो दंपती समेत छह की मौत

जिला के फुलपरास प्रखंड में ठनका गिरने से दो दंपती समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। पहला मामला फुलपरास थाना क्षेत्र के बेलहा गांव का है। यहां सुबह फुलपरास थाना क्षेत्र के बेलहा निवासी सोतीलाल मंडल (55) पत्नी अरहुल देवी के संग पश्चिमी कोसी तटबंध के बगल में खेत पर गए थे। यहां ठनका की चपेट में आने से पति व पत्नी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दोनों के शव में देखने पर स्थानीय लोगों ने उसे घोघरडीहा पीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने भी दोनों के मृत होने की पुष्टि कर दी। दूसरा मामला इसी थाना क्षेत्र के सुग्गापट्टी का है। कनही चौर में धनरोपनी के दौरान संतोष कुमार (35), उसकी पत्नी शुभकला देवी (28) व पिता मूसन यादव (65) भी ठनका की चपेट में आ गए। तीनों की वहीं मौत हो गई। तीसरा मामला बेनपट्टी प्रखंड का है। बिरौली गांव में खेत में काम कर रहे परितोष कुमार पासवान (24) व अमला पासवान (26) भी ठनका की चपेट में आए गए। इसमें परितोष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं अमला झुलस गया है। इसके अलावा इसी प्रखंड के भतही शेर गांव में एक महिला भी ठनका से झुलस गई।

शिवहर में ठनका गिरने से किसान की मौत

तरियानी थाना क्षेत्र के कुशहर वार्ड 1 निवासी बुजुर्ग सोहनी सहनी की मौत ठनका की जद में आने से हो गई। बताया जा रहा कि बारिश के दौरान वे खेत में काम कर रहे थे तभी हुए वज्रपात में बुरी तरह जख्मी हो गए। आसपास के किसान एवं स्वजन उन्हें सदर अस्पताल लाए। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से स्वजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। तरियानी थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि पता कर रहे, हमें इस संदर्भ में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.