साहेबगंज BJP MLA पर RJD नेता के अपहरण का केस, राजद नेता का आरोप- विधायक ने हत्या कर नदी में फेंकने की दी धमकी

Muzaffarpur News RJD नेता ने आरोप लगाया कि अगुवा करने के बाद विधयाक ने अपने आदमियों को आदेश दिया कि बोरा लेकर आओ इसे गोली मारकर बोरे में भरकर गंडक नदी में फेंक देंगे। इसी बीच पुलिस बल के साथ पारू थानाध्यक्ष वहां पहुंच गए और उन्हें मुक्त कराया।