Move to Jagran APP

पश्‍च‍िम चंपारण के भितहां में चुनावी रंजिश में मारपीट, आधा दर्जन जख्मी

West Champaran पीडि़तों ने पैसा बांटने का विरोध करने पर मारपीट का लगाया आरोप जख्मी अजय कुमार ने दावा किया कि उम्मीदवार चंदेश्वर स‍िंह के द्वारा मतदाताओं के बीच शनिवार की सुबह रुपये और शराब बांटी जा रही थी।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Sat, 11 Dec 2021 05:32 PM (IST)Updated: Sat, 11 Dec 2021 05:32 PM (IST)
पश्‍च‍िम चंपारण के भितहां में चुनावी रंजिश में मारपीट, आधा दर्जन जख्मी
पश्‍च‍िम चंपारण के बगहा मतदान से पूर्व मारपीट। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पश्‍च‍ि‍म चंपारण (बगहा), जासं। पंचायत चुनाव को लेकर गंडक पार के प्रखंडों में प्रचार प्रसार समाप्त हो गया है। इस बीच चुनावी रंजिश को लेकर रार बरकरार है। शनिवार की सुबह भुईधरवा पंचायत में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हुए। स्थानीय पीएचसी में उपचार के बाद एक को बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रेफर किया गया। जहां चिकित्सक डॉ. घनश्याम प्रसाद कीक देखरेख में जख्मी युवक का इलाज हुआ। अब उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। जख्मी अजय कुमार ने दावा किया कि उम्मीदवार चंदेश्वर ङ्क्षसह के द्वारा मतदाताओं के बीच शनिवार की सुबह रुपये और शराब बांटी जा रही थी। जब इसका विरोध किया तो समर्थकों ने उसे पकड़कर प्रत्याशी के घर ले जाकर बंधक बना लिया गया था उसकी पिटाई की गई। इसकी जानकारी जब पिता बिकाऊ को हुई तो वे प्रत्याशी के दरवाजे पर अपने पड़ोसी राजन पटेल के साथ पहुंचे। जिसके बाद आरोपित सुजीत पटेल, नितेश पटेल, अमरजीत पटेल, अनूप, अंकित उपेंद्र मोहन ,ऋषि ,अंशु आदि ने इन दोनों की भी पिटाई की। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

loksabha election banner

मधुबनी प्रखंड में 61784 मतदाता दस पंचायत में बनाएंगे गांव की सरकार

धनहा। मधुबनी प्रखंड में 61784 मतदाता दस पंचायत में गांव की सरकार बनाएंगे। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश भूषण के अनुसार शनिवार देर शाम तक सभी बूथों पर मतदान कर्मी रवाना हो गए। गंडक पार में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। गंडक पार के तीन प्रखंड का कुछ हिस्सा गंडक नदी में जलस्तर बढऩे से बाढ़ से घिर जाता है। जिसके कारण इन प्रखंडों में अंतिम चरण में मतदान हो रहा है। प्रखंड में सभी पदों पर कूल 936 प्रत्याशी मैदान में है। मुखिया पद पर 10 पंचायतों में 84 प्रत्याशी, बीडीसी पद पर 90, सरपंच के पद पर 55, मुखिया के सदस्य पद पर 479, सरपंच के पंच पद पर 203, जिला परिषद के पद पर 25 प्रत्याशी अपना भाग आजमा रहे है। दस पंचायतों में 120 बूथ बनाए गए हैं। पोङ्क्षलग पेट्रोङ्क्षलग पार्टी की टीम 60 है। 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गए हैं। डीडीसी बेतिया अनिल कुमार व एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की दिशा निर्देश दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.