Move to Jagran APP

जिला बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 2237 पड़े मत Muzaffarpur News

दिनभर रही गहमागहमी भीषण गर्मी में भी बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग। कचहरी परिसर की कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त।

By Ajit KumarEdited By: Published: Fri, 28 Jun 2019 08:40 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jun 2019 08:40 PM (IST)
जिला बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 2237 पड़े मत Muzaffarpur News
जिला बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 2237 पड़े मत Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिला बार एसोसिएशन के 11 पदनाम के 32 पदों के लिए शुक्रवार को चुनाव संपन्न हो गया। कुल 2956 में से 2237 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। लगभग 76 फीसद मतदान हुआ। मतदान सुबह आठ से शाम 5.30 बजे तक चला। वकालतखाना भवन में दस मतदान केंद्र बनाए गए थे। चुनाव पर नजर रखने के लिए स्टेट बार काउंसिल की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक सत्येंद्र नारायण सिंह मौजूद रहे। निर्वाची पदाधिकारी प्रभात कुमार ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने की बात बताई। 

loksabha election banner

चुनाव को लेकर रही भारी गहमागहमी

चुनाव को लेकर कचहरी परिसर व वकालतखाना के आसपास भारी गहमागहमी थी। भीषण गर्मी में बड़ी संख्या में अधिवक्ता कतार में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अंतिम समय तक मत डाले गए। मतदान पूरे होने पर उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं के समक्ष सभी मतपेटियों को सील कर स्ट्रांग रूम में बंद किया गया। शनिवार की सुबह उम्मीदवारों या उनके मतगणना अभिकर्ताओं के समक्ष स्ट्रांग रूम का सील खोला जाएगा। मतपेटियों व स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा की गई है।

हर मतदान केंद्र पर थी सीसीटीवी की नजर

चुनाव को लेकर मतदान केंद्र व परिसर में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था थी। कचहरी परिसर में नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जवान तैनात किए गए थे। वकालतखाना के अंदर व हर मतदान केंद्रों के निकट सीसीटीवी लगाया गया था। निर्वाची पदाधिकारी के कमरे में कंट्रोल रूम बनाया गया था।

कल होगी मतगणना

शनिवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। यह अंतिम परिणाम आने तक जारी रहेगी। एसोसिएशन के 11 पदनाम की मतगणना को लेकर 11 टेबल बनाए गए हैं। मतगणना पर भी सीसीटीवी की नजर रहेगी।

इन मतदान केंद्र पर इतने पड़े मत

मतदान केंद्र संख्या- एक

कुल मतदाता - 290

डाले गए मत - 232

मतदान केंद्र संख्या- दो

कुल मतदाता - 245

डाले गए मत -177

मतदान केंद्र संख्या - तीन

कुल मतदाता -338

डाले गए मत - 244

मतदान केंद्र संख्या- चार

कुल मतदाता -234

डाले गए मत - 183

मतदान केंद्र संख्या- पांच

कुल मतदाता - 375

डाले गए मत - 282

मतदान केंद्र संख्या- छह

कुल मतदाता - 292

डाले गए मत - 228

मतदान केंद्र संख्या- सात

कुल मतदाता - 341

डाले गए मत - 257

मतदान केंद्र संख्या - आठ

कुल मतदाता -352

डाले गए मत - 263

मतदान केंद्र संख्या - नौ

कुल मतदाता - 205

डाले गए मत - 164

मतदान केंद्र संख्या - दस

कुल मतदाता - 284

डाले गए मत - 207


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.