Move to Jagran APP

वैशाली लोकसभा में 12 मई को चुनाव, कई मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं भी नदारद

कांटी की दामोदरपुर पंचायत के सात बूथों में कई बेहाल। ग्राम कचहरी वाले बूथों पर भवन छोड़ कोई सुविधा नहीं।

By Ajit KumarEdited By: Published: Thu, 09 May 2019 05:25 PM (IST)Updated: Thu, 09 May 2019 05:25 PM (IST)
वैशाली लोकसभा में 12 मई को चुनाव, कई मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं भी नदारद
वैशाली लोकसभा में 12 मई को चुनाव, कई मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं भी नदारद

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। वैशाली लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कांटी विधानसभा क्षेत्र। दामोदरपुर पंचायत। 12 मई को यहां चुनाव है। मतदान में अब चार दिन शेष रह गए हैं। बूथों पर सुविधाएं बहाल करने की कवायद तो तमाम हो रही हैं मगर यहां अभी तक कोई सुविधा नजर नहीं आ रही है। बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। कहीं बिजली तो कहीं पेयजल और शौचालय तक मयस्सर नहीं हैं। असहायों व दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप तो दूर की बात। पंचायत के बूथ नंबर 182 से 188 तक की पड़ताल में यही बात नजर में आई। मध्य विद्यालय, दामोदरपुर में 183 नंबर बूथ आदर्श बूथ घोषित है।

loksabha election banner

  यहां इस बूथ पर एक चापाकल नजर आया जो अर्से से सूखा हुआ दिखाई पड़ा। हालांकि, यहां पेयजल का इंतजाम तो है लेकिन नलों की कई टोटियां गायब हैं। ग्राम कचहरी भवन में दो बूथ हैं। मगर यहां भवन को छोड़ कोई अन्य चीज दिखाई नहीं पड़ी। टेंट की सुविधा भी नहीं है, जहां बदन झुलसाती गर्मी में मतदाता लू के थपेड़ों से खुद को बचा पाएंगे। पीने के पानी का तो पूछिए ही मत...हाहाकारमचा है। हीट वेव के बढ़ते प्रभाव के साथ यह सब देखकर आसपास के मतदाताओं का गुस्सा भी सातवें आसमान पर नजर आता है।

  वार्ड नंबर 14 में चंद्रेश्वर प्रसाद, उर्मिला देवी, शांति देवी कहती हैं-'पीने का पानी मुहाल है, इस गर्मी में वोट देकर जान देने कौन आएगा।Ó हीरानगर पठान टोली के कमलेश कांत गिरी व संजय राय कहते हैं निर्वाचन आयोग ने बूथों पर सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश जारी किया है। कई बूथों पर रैंप नहीं है। मतदान केंद्रों पर बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए स्वयंसेवक, ब्रेल लिपि सहित अनेक प्रकार की सुविधाएं कब तक बहाल होंगी ये देखने वाली बात होगी। 

इन सात बूथों पर इतने वोटर

बूथ नंबर- 182 पर 957 जिसमें पुरुष 501 तो महिला 456 हैं। बूथ नंबर- 183 पर 1037 में पुरुष 558 तो महिला 479 है। बूथ नंबर- 184 मध्य विद्यालय दामोदरपुर में कुल मतदाताओं की संख्या-1170 है। इनमें पुरुष 622 तो महिला 548 हैं। बूथ नंबर- 185 कचहरी दामोदरपुर पूर्वी भाग में कुल 1214 मतदाता हैं। इनमें पुरुष 667 तो महिला 547 हैं। इसी भवन में बूथ नंबर- 186 पर 1168 मतदाता हैं। इनमें 617 पुरुष तो 551 महिला मतदाता हैं। बूथ नंबर- 187 पर कुल 1312 मतदाता हैं। पुरुष 689 तो महिला 623 हैं। बूथ नंबर- 188 पर 1106 कुल वोटर हैं। पुरुष 613 तो महिला 493 हैं।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.