Move to Jagran APP

साढ़े आठ हजार पेंशनधारी लापता, खोज रहा प्रशासन

जिले के साढ़े आठ हजार पेंशनधारी लापता हो गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 01 Apr 2018 11:01 AM (IST)Updated: Sun, 01 Apr 2018 11:01 AM (IST)
साढ़े आठ हजार पेंशनधारी  लापता, खोज रहा प्रशासन
साढ़े आठ हजार पेंशनधारी लापता, खोज रहा प्रशासन

मुजफ्फरपुर । जिले के साढ़े आठ हजार पेंशनधारी लापता हो गए हैं। डाटा अपडेट होते ही एक साथ इतने पेंशनधारियों के नहीं मिलने से इसकी खोजबीन शुरू कर दी गई है। डीएम धर्मेद्र सिंह ने सभी बीडीओ व सीओ को घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन करने को कहा है।

loksabha election banner

..फर्जी पेंशन तो नहीं लिया जा रहा था

विधान परिषद में रजनीश कुमार ने मामला उठाया था। इसके बाद जांच में यह बात सामने आई कि 58 हजार लाभुकों में से 18 हजार मृत हो गए हैं। वहीं 31 हजार के नाम डिलीट कर दिए गए। मगर, साढ़े आठ हजार पेंशनधारी पलायन कर गए हैं। ये नहीं मिल रहे। यहां यह आशंका जताई जा रही कि डिलीट व पलायन किए गए मतदाता कहीं फर्जी तरीके से पेंशन तो नहीं ले रहे थे। वहीं मृत पेंशनधारियों को लेकर भी आशंका जताई जा रही कि कहीं उनके नाम से भी तो पेंशन नहीं ली जा रही थी। बार-बार निर्देश के बाद भी लापता पेंशनधारियों की जांच नहीं की जा रही। इससे सभी के फर्जी होने का शक और बढ़त जा रहा। इसे देखते हुए डीएम ने डोर-टू-डोर जाकर इसके सत्यापन का आदेश दिया है। इस कार्य में पंचायत सचिव, जनसेवक व विकास मित्र को लगाने के लिए कहा गया है।

प्रखंडवार पेंशनधारियों की स्थिति

प्रखंड मृत डिलीट लापता

औराई 871 2303 363

बंदरा 304 1231 17

मोतीपुर 611 2420 88

बोचहां 1493 1091 562

मुरौल 406 1026 54

गायघाट 1240 577 999

कांटी 540 2449 413

कटरा 500 1826 1282

कुढ़नी 1780 3816 1170

मड़वन 66 843 348

मीनापुर 1535 417 787

मुशहरी 1467 5938 423

पारू 1807 922 1313

साहेबगंज 725 3992 18

सकरा 1006 2520 52

सरैया 4552 949 657

कुल 18903 32320 8546


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.