Move to Jagran APP

श्रावणी मेला 2022: मुजफ्फरपुर में 51 जगहों पर बनाए जाएंगे ड्राप गेट

Muzaffarpur News जगह-जगह की जाएगी बैरिकेडिंग वाच टावर से होगी निगरानी। साथ ही होंगे वीडियोग्राफर। एसडीओ पूर्वी ने डीएम के पत्र का हवाला देते कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को लिखा पत्र। मंदिर के सामने सर्पनुमा मार्ग का कराया जाएगा निर्माण।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Mon, 27 Jun 2022 02:35 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jun 2022 02:35 PM (IST)
श्रावणी मेला 2022: मुजफ्फरपुर में 51 जगहों पर बनाए जाएंगे ड्राप गेट
एसडीओ पूर्वी ने कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा दिया निर्देश। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुजफ्फरपुर, जासं। श्रावणी मेला में यातायात नियंत्रण के लिए शहर में 51 जगहों पर ड्राप गेट बनाया जाएगा। जगह-जगह बैरिकेडिंग की जाएगी। निगरानी के लिए वाच टावर बनाया जाएगा। चयनित स्थलों पर निर्माण का आदेश दिया गया है। एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने डीएम के पत्र का हवाला देते हुए कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को पत्र लिखा है। कहा है कि उपरोक्त स्थलों के अतिरिक्त कांवरिया पथ में आने वाले अन्य स्थलों का भी अपने अधीनस्थ सहायक अभियंता, कनीय अभियंता के माध्यम से आकलन कराते हुए संबंधित प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजते हुए एसडीओ कार्यालय को भी जानकारी उपलब्ध कराएं।

loksabha election banner

इन जगहों पर ड्राप गेट व बैरिकेडिंग

मंदिर के सामने अरघा के पास सड़क पर पूर्ण बैरिकेडिंग एवं सर्पनुमा मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। इसमें लोहे के पोल से बैरिकेडिंग कराई जाएगी। शनिवार चार बजे शाम से सोमवार दो बजे दिन तक भीखनपुरा (पावरग्रिड मोड़) पटना रोड से लेकर समदयालु रेलवे पुल के नीचे तक किया जाएगा। भिखनपुरा मोड़ और रामदयालु पुल के बीच में भिखनपुर जाने वाली ग्रामीण सड़क के मोड़ पर ड्राप गेट। गोबरसही मोड़ के पश्चिम ड्राप गेट। भगवानपुर मोड़ पर पूरब में, बीबीगंज के पश्चिम एनएच पर, कच्ची-पक्की मोड़ पर उत्तर की तरफ, आरबीटीएस कालेज के समीप, रामदयालु कालेज के समीप, रेवा रोड गोबरसही गुमटी, पावरहाउस चौक होते हुए आवागमन नया रोड से, अखाड़ाघाट सुधा डेयरी के दक्षिण, बनारस बैंक चौक, केंद्रीय विद्यालय से जाने वाली अघोरिया बाजार चौक रोड पश्चिम मोड़ के पास, ओरियंट क्लब में सर्पेंटाइन एवं फिक्स बैरिकेडिंग, प्रजापति ब्रहमाकुमारी के पास, आमगोला पुल के उत्तरी छोड़ पर दोनों तरफ, हरिसमा चौक के पश्चिम मोड पर, हरिसभा चौक के पास फुल बैरिकेडिंग, मुखर्जी सेमिनरी गली को पूर्ण बंद बैरिकेडिंग एवं ड्राप गेट।

इसके अलावा हरिसभा चौक के पूरब से लेकर कल्याणी चौक तक, प्रभात सिनेमा, कल्याण चौक, जिला स्कूल, हाथी चौक, पुरानी बाजार, कन्हौली नाका, गोला बांध रोड में गांधी पुस्तकालय के सामने, डीएन हाईस्कूल छाताबाजार, पंकज मार्केट,बाबा गरीबनाथ मंदिर के पूरब माली गली में पूर्ण बैरिकेडिंग, केदारनाथ मोड़ पर, मंदिर से माखनसाह चौक तक लाइन (कतारबद्ध) करने हेतु बैरिकेडिंग (नए रूट के लिए), मंदिर से पूरब से माखनसाह चौक तक दो लेन की लोहे की पाइप से बैरिकेडिंग, माखनसाह चौक के सोनरपट्टी सड़क के आर-पार बैरिकेडिंग, प्रभात सिनेमा तक दो लाईन स्त्री-पुरुष के लिए बैरिकेडिंग होगी।

इन स्थलों पर वीडियोग्राफर के साथ होंगे वाच टावर

बाबा गरीब नाथ मंदिर के सामने निकास क्षेत्र में, छाता बाजार, घोटी कल्याण चौक, प्रभात सिनेमा चौक, हरिसभा चौक, माखनसाह चौक, पोदार स्मृति भवन के पास, रेलवे क्रासिंग के पास वीडियोग्राफर के साथ वाच टावर होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.