दरभंगा, जासं। कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को शिवधारा स्थित बाजार समिति परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच नौंवे चरण के लिए सिंहवाड़ा व हनुमाननगर की विभिन्न पंचायतों में हुए चुनाव की मतगणना चल रही है। कई पंचायतों के रूझान आने शुरू हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, सिंहवाड़ा प्रखंड की राजाे पंचायत से रूखसाना खातून विजेता घोषित की गई। वहीं, शंकरपुर से जहांआरा प्रवीण, सनहपुर बुजुर्ग से अमृत कुमार चौरसिया विजयी घोषित किए गए। इधर, हनुमाननगर प्रखंड की अरैला पंचायत से लालबाबू पासवान, गोदाईपट्टी से समीमा खातुन, मोरो से आभा देवी ने जीत दर्ज की है। बाकी पंचायतों के परिणामों की गिनती जारी है।
a