Muzaffarpur में कंटेनर ने गश्ती वाहन में मारी टक्कर, हवलदार की मौत; गाड़ी में फंसे ASI को दरवाजा तोड़कर निकाला
मुजफ्फरपुर के सरैया में शनिवार की देर रात टेंपो लदे कंटेनर ने सरैया थाने के गश्ती वाहन (बोलेरो) में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में हवलदार की मौत हो गई। वहीं बुरी तरह क्षतिग्रस्त गाड़ी में एएसआई फंस गए जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला गया।