Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, आठ गंभीर

मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच-77 पर रामपुरहरि गांव के निकट मंगलवार की सुबह तकरीबन 10:30 बजे बस व ट्रक में सीधी टक्कर हो गई। इसमें दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।

By Ravi RanjanEdited By: Published: Tue, 20 Mar 2018 01:45 PM (IST)Updated: Tue, 20 Mar 2018 08:23 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, आठ गंभीर
मुजफ्फरपुर में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, आठ गंभीर
मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच-77 पर मीनापुर थाना क्षेत्र के रामपुरहरि गांव के निकट मंगलवार की सुबह तकरीबन 10:30 बजे बस व ट्रक में सीधी टक्कर हो गई। इसमें दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। जियमें आठ लोगों को गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। ट्रक पर बालू लदा था। टक्कर के बाद ट्रक सड़क पर ही पलट गया।
इस बीच ट्रक चालक की मौत की अफवाह फैल गई। क्रेन से बस को अलग किया गया तो किसी का शव नहीं मिला। घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया। स्थानीय लोगों व पुलिस के काफी समझाने पर करीब चार घंटे बाद जाम खत्म हुआ। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लगी रही। एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व अन्य अधिकारी एसकेएमसीएच पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
ये हुए घायल
दुर्घटना में बस चालक अहियापुर थाना क्षेत्र के सिपाहपुुर गांव निवासी मो. जेमरूल के पुत्र मो. एजाज, सीतामढ़ी जिले के सुतिहारा गांव निवासी शिक्षक अरविंद कुमार पांडेय, सीतामढ़ी डूमरा निवासी रंजीत कुमार, सीतामढ़ी के बेलसंड गांव निवासी आफताब आलम, वहीं के रहने वाले रंजीत सिंह, सुरसंड निवासी देवता देवी और उनका पुत्र चंदन कुमार को गंभीर चोट लगी हैं।
भागने के क्रम में अनियंत्रित हुआ ट्रक
स्थानीय लोगों ने बताया कि रामपुरहरि गांव के  चौक से पहले एक बाइक सवार को मुजफ्फरपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दिया। वहां से भागने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो दिया और सीतामढ़ी की ओर से आ रही बस में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सामने सीधी टक्कर मार दी।
बस की केबिन में बैठे यात्रियों की लगी ज्यादा चोट
बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। सीट के अलावा कुछ लोग खड़े होकर भी सफर कर रहे थे। केबिन और चालक सीट के पीछे बैठे लोगों को ज्यादा चोटें आई हैं। वहीं मामूली रूप से घायल लोग दूसरी गाड़ी पकड़ कर निकल गए।
चालक की मौत की उड़ती रही अफवाह
सीधी टक्कर में दोनों गाडिय़ों के केबिन आपस में घुस गए। इस बीच ट्रक को पलटते देख चालक भाग निकला। लोगों के बीच अफवाह फैल गई कि ट्रक चालक की मौत केबिन में दबकर हो गई।
शीशा तोड़कर निकले यात्री
चालक के सीट के पीछे बैठे सारे लोग चोटिल हो गए। भय के कारण यात्री शीशा तोड़कर खिड़की से कूदने लगे। गांव के कुछ लोगों ने उन लोगों को बाहर निकालने में मदद की।
सड़क जाम कर काटा बवाल
घटना के विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए। टायर-लकड़ी आदि जलाकर रोड जाम कर दिया। मुख्यमंत्री का पुतला भी दहन किया। सरकार विरोधी नारे लगाए। वे लोग टू लेन को फोरलेन में तब्दील और डीएम व एसएसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे।
उनका कहना था कि बीते एक माह में करीब दो दर्जन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। इसके बाद भी सड़क चौड़ी नहीं की जा रही। मीनापुर थाने की पुलिस काफी देर तक असहाय खड़ी रही। मीनापुर मोथहां गांव निवासी व लोजपा नेता कपिलदेव प्रसाद यादव एवं अन्य स्थानीय लोगों के सहयोग से आक्रोशितों को समझाकर जाम को हटाया जा सका।
गाडिय़ों की लगी लंबी कतार
सड़क जाम होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। दोनों तरफ करीब दस किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। गाडिय़ां पकडऩे के लिए यात्री सामान के साथ आ-जा रहे थे। हालांकि एंबुलेंस को जाने दिया जा रहा था।
एक माह के अंदर यह तीसरी घटना
मीनापुर थाना क्षेत्र में एक माह के अंदर यह तीसरी घटना है। 24 फरवरी को यहां से लगभग पांच किमी दूर धरमपुर में एक बोलेरो से कुचल कर नौ स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी। दस लोग घायल हो गए। इसके बाद धरमपुर पेट्रोल पंप के निकट सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसी मार्ग में यहां से 15 किमी दूर रुन्नीसैदपुर थाने के भनसपट्टी के निकट शनिवार को पुल की रेलिंग तोड़ गड्डे में बस गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि चालीस से अधिक यात्री घायल हो गए थे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.