Move to Jagran APP

CM Nitish बोले- बिहार का अनुसरण पूरा देश करता है, चाहे हरियाली की बात हो या बिजली की...

CM Nitish Kumar ने 493 योजनाओं का शिलान्यास और 96 योजनाओं का उद्घाटन किया। इससे क्षेत्र के विकास को और गति मिलने की उम्मीद है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 04 Dec 2019 11:11 AM (IST)Updated: Wed, 04 Dec 2019 10:36 PM (IST)
CM Nitish बोले- बिहार का अनुसरण पूरा देश करता है, चाहे हरियाली की बात हो या बिजली की...
CM Nitish बोले- बिहार का अनुसरण पूरा देश करता है, चाहे हरियाली की बात हो या बिजली की...

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। जल जीवन हरियाली यात्रा के दूसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अरेराज पहुंचे । वहां उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के पीपरा में मनरेगा पार्क, हेल्थ वेलनेस सेंटर, मनरेगा तालाब, ड्रिप सिंचाई से की गई आलू की खेती, कचरा प्रबंधन सहित कई कार्यो का अवलोकन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1042 करोड़ की 589 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन रिमोट कंट्रोल के माध्यम से किया। इसमें 493 योजनाओं का शिलान्यास और 96 योजनाओं का उद्घाटन शामिल हैं। इतना ही नहीं, उन्‍होंने पौधारोपण भी किया। मौके पर कई अधिकारी मौजूद रहे। 

loksabha election banner

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के हर नेक काम का देश में अनुसरण किया जाता है। उसी प्रकार, जल जीवन हरियाली की दिशा में बिहार के कार्यों को इस बार देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया अपनाएगा। जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया के लिए एक गंभीर चुनौती बन गई है। ऐसे में बिहार पहला राज्य है, जहां जल जीवन हरियाली के दिशा में कदम बढ़ाया गया है।

उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली ना सिर्फ एक अभियान है, बल्कि यह मिशन मोड में भी है। जल जीवन हरियाली से आम जनता को जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और यात्राएं की जा रही हैं। हर यात्रा की शुरुआत उन्होंने चंपारण से की है, इसलिए इस अभियान की यात्रा भी चंपारण की धरती से प्रारंभ हुई है। अगले 19 जनवरी को इस विषय पर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी, जो एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड साबित होगा।

उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान पर 24500 करोड़ की लागत आएगी। तीन वर्ष की इस कार्य योजना में 11 कार्यक्रम शामिल हैं। इसके तहत जल स्रोतों को अतिक्रमण से मुक्ति दिला कर उनका जीर्णोद्धार करना, उनको संरक्षित करना, वर्षा के जल को बचाना और जलस्रोतों के किनारे पौधे लगाना आदि शामिल हैं। उन्‍होंने कहा कि इसके तहत बिहार में करीब आठ करोड़ नए पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही पौधों का सृजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को मौसम के अनुकूल खेती करनी चाहिए। इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने किसानों से खेतों में पुआल जलाने से परहेज करने की अपील की और कहा कि खेतों से फसल अवशेष निकालने के लिए विभिन्न कृषि यंत्रों पर सामान्य किसानों को 75 परसेंट तथा अनुसूचित जाति जनजाति के किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का अगला कदम सौर ऊर्जा के संरक्षण की दिशा में बढ़ेगा। इस मौके पर उन्होंने शराबबंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह पर रोक के लिए किए गए कार्यों का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि बिहार हर मामले में अव्वल रहा है। बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया हर घर नल जल योजना, हर घर बिजली, हर घर शौचालय अब पूरे देश में लागू हो रहा है, इसलिए उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे जल जीवन हरियाली अभियान को भी उसी रूप में सार्थक अंजाम दें।

संबोधन के पहले उन्‍होंने एमएसएसजी कॉलेज परिसर में लगे विकास मेला के 40 विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया। साथ ही 1082 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। मुख्‍यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी, दण्डाधिकारी और सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि सीएम सुरक्षा में 16 डीएसपी, 1325 सुरक्षा बल, 49 महिला बल, 22 पुलिस इंस्पेक्टर, 225 दरोगा को तैनात किया गया था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.