Move to Jagran APP

मधुबनी में बोले सीएम NITISH- देश व राज्य में हर वर्ग का न्याय के साथ हो रहा विकास

गंगौर में मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने की चुनावी सभा! सरकारी नौकरी व पुलिस बल में महिलाएं काम कर रही हैं।

By Ajit KumarEdited By: Published: Thu, 02 May 2019 04:09 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2019 04:09 PM (IST)
मधुबनी में बोले सीएम NITISH-  देश व राज्य में हर वर्ग का न्याय के साथ हो रहा विकास
मधुबनी में बोले सीएम NITISH- देश व राज्य में हर वर्ग का न्याय के साथ हो रहा विकास

मधुबनी, जेएनएन। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज देश व बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है। 2005 से पहले बिहार की बदतर स्थिति थी। हम सरकार में आते ही हर वर्ग को ध्यान में रखकर विकास की रुपरेखा पर काम किया है। छात्रवृति के लिए स्वर्ण आयोग का गठन कर इनको लाभ दिया है। वे गुरुवार को जिले के हरलाखी अंतर्गत गंगौर में नंदलाल महावीर उच्च विद्यालय मैदान में एनडीए के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन के लिए हमने बीपीएल को खत्म कर नई योजना के तहत 60 वर्ष पूरे होने पर सभी आमलोगों को इसका लाभ दिया।

loksabha election banner

   महिलाओं को हमने अधिकार देने का काम किया। आज सरकारी नौकरी व पुलिस बल में महिलाएं काम कर रही हैं। पंचायत चुनाव में 50 फीसदी अधिकार देकर महिलाओं को सम्मान दिया है। सीएम ने कहा कि हर गांव के गली - गली को पक्कीकरण व नल का जल से जोड़ने का काम किया। राजधानी पटना पहुंचने में मात्र 5 घंटा लगे इसके लिए राजमार्ग बनवाया। केंद्र से सिर्फ राजमार्ग के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की सहायता मिल रही है। गांव के गरीब बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करें, इसके लिए हम शिक्षा लोक निगम बनाकर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लाए।

   बिजली के क्षेत्र में हर गांव व किसानों के खेत में बिजली पहुंचाई। साइकिल योजना से आज 9 लाख लड़कियां लाभान्वित हो रही हैं। जन्म से लेकर बीए तक लड़कियों को 55 हजार रुपया की सहायता देने का काम किया। जीविका का गठन कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया। वही लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि आज पूरे देश में विकास ही विकास हो रहा है। हमने 30 रुपये चावल खरीदकर 2 रुपये में गरीबो को दे रहे हैं। हमारी सरकार ने ओबीसी को संवैधानिक दर्जा दिलाया। कोई भी आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता है।

   बाबा साहेब अांबेडकर ने जहां-जहां पढाई किया था, मोदी सरकार ने उस जगह को राष्ट्रीय स्मारक बनाने का काम किया है। इसलिए किसी के बहकावे में नही जाना है और एक बार फिर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आज देश को नरेंद्र मोदी जी की आवश्यकता है। आज भारत सरकार व पीएम मोदी के सख्त कदम से पूरे विश्व में आतंकी मसूर अजहर को आतंकवादी घोषित किया जा चुका है।

   राष्ट्रीय सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी है। मौके पर सांसद हुक्मदेव नारायण यादव, स्थानीय विधायक सुधांशु शेखर, एमएलसी दिलीप चौधरी, सुमन महासेठ, भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, भोगेंद्र ठाकुर, जंगबहादुर यादव, अजय भगत, अनिल भारती समेत अन्य लोग मौजूद थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.