Move to Jagran APP

देश के युवाओं के सपने को साकार कर रही केंद्र सरकार : राधामोहन सिंह

देश बदल रहा है। युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर रोजगार दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Oct 2018 10:29 AM (IST)Updated: Sat, 13 Oct 2018 12:49 PM (IST)
देश के युवाओं के सपने को साकार कर रही केंद्र सरकार : राधामोहन सिंह
देश के युवाओं के सपने को साकार कर रही केंद्र सरकार : राधामोहन सिंह

मुजफ्फरपुर (जेएनएन)। युवाओं के सपने को साकार करने की दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है। युवाओं की इच्छा रोज पैदा होती है और मर जाती है। वह इच्छा ही क्या जो पूरे होने से पहले मर जाती है। इसे स्थिर करने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है। जब इच्छाएं स्थिर होंगी तो संकल्प होगा और तभी सिद्धि प्राप्त होगी। उक्त बातें केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधामोहन ¨सह ने कही। वे मोतिहारी के नगर भवन में आयोजित भाजपा युवा मोर्चा की ओर से जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित युवा संकल्प सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कहा कि देश को आजाद कराने के लिए बापू के नेतृत्व में यहां के युवा व किसानों ने संकल्प लिया था। 1942 के संकल्प का असर 1947 में देखने को मिला और देश आजाद हुआ। एक बार फिर युवाओं को नए भारत के निर्माण के लिए संकल्प लेना होगा। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण चल रहा है, जिसमें देश के युवा, किसान व गरीबों को सीधा लाभ मिल रहा है। कहा कि पीएम मोदी की सरकार आने से पूर्व स्वामीनाथन रिपोर्ट की जरूरत थी, क्योकि कोई कार्य नहीं हो रहा था। स्वयं स्वामीनाथन ने लिखा है कि जिस प्रकार से हर क्षेत्र में कार्य किए जा रहे हैं उससे लोगों को लाभ मिलने लगा है। देश बदल रहा है। युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर रोजगार दिया जा रहा है। गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। पीएम जय योजना के तहत देश के दस करोड़ परिवार को पांच लाख तक के इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ दिया गया। किसानों को नई तकनीक के गुर सिखाए जा रहे हैं, ताकि उनकी आय दोगुनी हो सके। 2022 तक सबके घर होंगे पक्के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि भाजपा चार साल में केंद्र की सरकार ने गरीबों के लिए जो कार्य किए हैं उसका सीधा लाभ उन्हें मिलने लगा है। गरीबी हटाओ का नारा पहले भी दिया जाता था, पर इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया जाता था। जिसके घर में लालटेन व ढिबरी रहता था उसे गरीब समझा जाता था। नीउम ने इस दूरी को मिटाते हुए हर घर में बिजली पहुंचाया जा रहा है। 2022 तक देश में कोई फूस के घर नहीं रहेंगे। सबके घर पक्के हो जाएंगे। सरकार शैक्षणिक व्यवस्था ठीक करने व बेरोजगारी हटाने को लेकर कई प्रकार की योजनाएं चला रही है। गंदगी को हटाने के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। सरकार इस प्रयास में जुटी है कि लोग बीमार हो ही नहीं। बीमारी की रोकथाम करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। कहा कि महात्मा गांधी ने चम्पारण की धरती से सत्याग्रह का शंखनाद किया। युवाओं और किसानों को संगठित करते हुए बापू ने जिस धरती पर मुक्ति की पटकथा लिखी जिस पर चल कर हमारा देश ह•ाद हुआ उस धरती के नौजवान अपने पूर्वजों की ़कुर्बानियों और संघर्ष को नए संकल्प के साथ दोहराकर नूतन इतिहास की रचना करेगा।

loksabha election banner

नया इतिहास लिखने को लेना होगा संकल्प

पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि आज युवाओं को नया इतिहास लिखने के लिए संकल्पित होना होगा। उन्होंने कविता की पंक्ति Þ जिस ओर जवानी चलती है उस ओर •ामाना चलता है सुनाते हुए लोकसभा चुनाव में हर बूथ को जीतने के लिए युवाओं को कमर कसने का आह्वान किया।

स्वतंत्र भारत में केंद्र की सरकार ने बनाया इतिहास

सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ¨सह ने कहा कि केंद्र की योजनाओं को जन जन तक पहुंचना युवाओं का काम है। केंद्र सरकार ने जिन कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है स्वतंत्र भारत के इतिहास में वैसा कोई उदाहरण नहीं मिलता। प्रदेश अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा सह विधायक नितिन नवीन ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि भारत को परम वैभव के शिखर पर पहुंचने के लिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प इस संकल्प सम्मेलन में कीजिये क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव ने आपकी भूमिका निर्णायक होगी। बूथ स्तर पर जीतने के लिए युवाओं को तैयार रहना होगा। अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने व संचालन युवा मोर्चा के प्रभारी सह •िाला महामंत्री भाजपा मार्तण्ड नारायण ¨सह ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.