Move to Jagran APP

BRA Bihar University, Muzaffarpur : पीजी में सात हजार सीटें, 15652 ने दिए आवेदन

BRA Bihar University Muzaffarpur गर्मी की छुट्टी के बाद शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया। बिहार विश्वविद्यालय ने छात्रों की अधिकता के मद्देनजर यह फैसला लिया। इस बार पिछले साल से डेढ़ गुणा सीटें बढ़ाई गई हैं। पिछले सत्र में पीजी में नामांकन के लिए 5200 सीटें ही थी।

By Ajit KumarEdited By: Published: Tue, 04 May 2021 10:15 AM (IST)Updated: Tue, 04 May 2021 10:15 AM (IST)
BRA Bihar University, Muzaffarpur : पीजी में सात हजार सीटें, 15652 ने दिए आवेदन
वीसी ने विभिन्न विषयों में सात हजार सीटों पर दाखिला का आदेश देकर सबको चौंका दिया।

मुजफ्फरपुर, जासं। सत्र 2020-22 में पीजी में नामांकन के लिए इस बार सात हजार सीटें हैं। 15652 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। विवि का कहना है कि गर्मी की छुट्टी के बाद नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। बताते चलें कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने छात्रों की अधिकता के मद्देनजर यह फैसला लिया। इस बार पिछले साल से डेढ़ गुणा सीटें बढ़ाई गई हैं। पिछले सत्र में पीजी में नामांकन के लिए 5200 सीटें ही थी। इस बार कयास लगाया जा रहा था कि 5300 सीटों पर नामांकन लिया जा सकता है, लेकिन वीसी ने विभिन्न विषयों में सात हजार सीटों पर दाखिला का आदेश देकर सबको चौंका दिया। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

loksabha election banner

विषय वार सीट और पड़े आवेदन

विषय कुल सीट आवेदन

इतिहास 656 2267

कॉमर्स 272 2057

मनोविज्ञान 408 1529

प्राणिविज्ञान 304 1253

गणित 544 1219

भूगोल 288 1127

राजनीति शास्त्र 640 1109

भौतिकी 304 1005

अर्थशास्त्र 656 989

ङ्क्षहदी 540 857

अंग्रेजी 496 791

होम साइंस 224 407

रसायन शास्त्र 304 396

वनस्पति विज्ञान 288 214

नागरिक शास्त्र 160 142

उर्दू 208 116

इलेक्ट्रॉनिक्स 48 51

म्यूजिक 48 39

एआइएच एंड सी 32 31

संस्कृत 80 25

दर्शन 368 20

बंगला 32 5

मैथिली 80 2

पर्सियन 56 1  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.