Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर के भाजपा सांसद का राजद पर हमला, सत्ता के लिए ओछी हरकत छोड़े लालू का कुनबा

कहा जनता ने एनडीए को बहुमत दिया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैंं। वे अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। राजद व कांग्रेस के नेता बेरोजगार हो गए हैंं। चुनाव के बाद उनके पास कोई काम नहींं है इसलिए दिनरात केवल सत्ता जाने का रट लगा रहे।

By Ajit kumarEdited By: Published: Mon, 04 Jan 2021 01:23 PM (IST)Updated: Mon, 04 Jan 2021 01:23 PM (IST)
मुजफ्फरपुर के भाजपा सांसद का राजद पर हमला, सत्ता के लिए ओछी हरकत छोड़े लालू का कुनबा
सांसद ने राजद नेताओं को सत्‍तालोलुप करार द‍िया। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर,  [अमरेन्द्र तिवारी]। अरुणाचल प्रदेश में जदयू के विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद बिहार में एक तरह से सियासी तूफान आया हुआ है। वहीं व‍िपक्ष दलों की ओर से सीएम नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का लगातार न्‍योता द‍िया जा रहा है।हाल में पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी ने भी इसी तरह का बयान द‍िया है। इस बीच मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद और पार्टी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष अजय निषाद ने राजद और खासकर लालू प्रसाद के कुनबा पर न‍िशाना साधा है। उन्‍होंने कहा क‍ि सत्ता के लिए लालू प्रसाद का कुनबा लार टपकाना छोड़ दे।

loksabha election banner

सरकार को कोई भी खतरा नहीं

उन्‍होंने कहा क‍ि इससे पहले भी खुद राजद सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री  लालू प्रसाद एनडीए को तोड़ने की नाकाम कोश‍िश कर चुके हैं। इससे उनकी नई पीढ़ी को सबक लेने की जरूरत है। सोशल मीडिया पर बयानबाजी से बहुमत नहीं मिलने जा रहा। जनता ने एनडीए को बहुमत दिया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैंं। सांसद ने दावा किया क‍ि आने वाले पांच साल में बिहार की विकास की गति तेज होगी। आरोप लगाया क‍ि जो लोग चुनाव में पिछड़ गए वे दावा कर रहे कि एनडीए में टूट होगी। सरकार गिर जाएगी। वैसे लोग सरकार गिरने का सपना देखते ही रह जाएंगे। सांसद न‍िषाद ने कहा क‍ि राजद व कांग्रेस के नेता बेरोजगार हो गए हैंं। चुनाव के बाद उनके पास कोई काम नहींं है, इसलिए दिनरात केवल सत्ता जाने का रट लगा रहे। जबकि भाजपा के कार्यकर्ता व नेता सालों भर अपने संगठन की मजबूती व सरकार की योजना को जनजन तक पहुंचाने में लगे रहते हैंं। उन्होंने नसीहत दी कि सरकार के काम में पक्ष-विपक्ष सबका सहयोग होता है। इसलिए विपक्ष के नेता भी बिहार के विकास में अपना योगदान दें।

अरुणाचल में नहींं कोई फर्क

सांसद निषाद ने कहा कि भाजपा का जदयू से बिहार में गठबंधन है। इस तरह से एनडीए का गठबंधन अलग-अलग राज्याेें में अलग-अलग पार्टियों से है। बाकी जिस राज्य में भाजपा का गठबंधन नहीं है वहां सब अलग-अलग चुनाव मैदान में उतरते हैंं। एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि अरुणाचल का मामला अलग है। बिहार की जनता ने लालू राज को देखा है। उस समय लोग किस तरह से परेशान थे, यह सभी जानते हैं। अब हर इलाके का विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब व किसान के लिए योजना चल रही है। पीएम मोदी की ओर से जो भी योजना आ रही उसका हर समाज व वर्ग को लाभ मिल रहा है। विपक्ष के पास कोई काम नहींं है इसलिए वेे तरह -तरह के अफवाह का सहारा ले रहे। जो भी सुधार हो रहा उसकी गलत व्याख्या समाज के सामने करके लोगो को गुमराह कर रहे हैंं। अभी ताजा उदाहरण कृषि कानून है। यह कानून आने वाले दिनों में बिचौलिया का राज खत्म करेगा। लेकिन विपक्ष बिना मतलब के उसकाेे तूूल दिए हुए है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.