बिहार की राजनीति में ट्विस्ट, नाव में 'छेद', बीच मंझधार में डूबने का खतरा

Bihar Politics वर्तमान में पड़ोसी राज्य में अपना पांव पसारने की कोशिश कर रहे नेताजी के अपने दल के विधायक ने विरोध की आवाज उठा दी है। इसके बाद यह चर्चा आम है कि कहीं नाव में ही छेद न हो जाए। ऐसा होगा तो बहुत ही बुरा होगा।