Move to Jagran APP

Bihar B.Ed. Enrollment 2022: दो वर्षीय बीएड में आन द स्पाट नामांकन के लिए दस से आवेदन

बीएड में रिक्त सीटों की सूची बेवसाइट अपलोड कर दी गई है। यहां अभ्यर्थी कालेजों में जाकर आन द स्पाट 10 व 11 अक्टूबर को नामांकन के लिए जमा कर सकते हैं आवेदन फार्म। 12 को नोटिस बोर्ड पर मेधा जारी कर दी जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: Dharmendra Kumar SinghPublished: Sun, 02 Oct 2022 06:38 PM (IST)Updated: Sun, 02 Oct 2022 06:38 PM (IST)
Bihar B.Ed. Enrollment 2022: दो वर्षीय बीएड में आन द स्पाट नामांकन के लिए दस से आवेदन
बीएड में नामांकन की तीन चरणो में होगी प्रक्रिया। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

दरभंगा, जासं। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में तीन चरणों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शेष बचे रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए 10 अक्टूबर से आन द स्पाट चरण के तहत नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर सूबे के विभिन्न बीएड कालेजों में शेष बचे रिक्त सीटों की सूची अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार कालेजों में जाकर आन द स्पाट 10 एवं 11 अक्टूबर को नामांकन के लिए अपना आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। 12 अक्टूबर को संस्थान अपने नोटिस बोर्ड पर अभ्यर्थियों के मेधा के आधार पर नाम प्रदर्शित करेगी।

loksabha election banner

मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थी 13 से 17 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय राज्य नोडल केंद्र के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि स्पाट चरण में भी मैरिट के आधार पर ही अभ्यर्थियों का नामांकन लिया जाएगा। सभी कालेजों को नामांकन रोस्टर (जहां लागू है) के नियम का पूरी तरह पालन करना अनिवार्य है। प्रमाण-पत्र सत्यापन के समय बीएड कालेजों एवं अभ्यर्थियों को अगर किसी भी प्रकार की असुविधा होती है तो वे राज्य नोडल केंद्र की हेल्पलाइन नंबर 07314629842, 9431041694, 9931729795, 9431041696 पर संपर्क कर सकते हैं। स्पाट राउंड के तहत नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने में कालेजों को कोई परेशानी न हो इसके लिए गाइडलाइन भेज दी गई है। स्पाट राउंड में भी नामांकन की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी की जानी है। कहा कि तीन चरणों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 37400 सीटों की तुलना में 32383 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन करा लिया है। अब रिक्त बचे 5017 सीटों पर नामांकन के लिए आन द स्पाट चरण की प्रक्रिया शुरू की गई है।

विश्वविद्यालयों में बचे हुए रिक्त सीटों की संख्या

पाटलिपुत्र विवि में 974

मगध विवि में 824

बीआरए बिहार विवि में 738

एमएमएच विवि में 457

एनएनएमयू में 521

आर्यभट्ट विवि में 321

टीएमबी विवि में 285

पूर्णिया विवि में 238

वीकेएसयू में 222

जेपी विवि में 156

मुंगेर विवि में 124

बीएनएमयू में 101

पटना विश्वविद्यालय में 40

केएसडीएसयू में 16 सीट हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.