सकरा(मुजफ्फरपुर), संवाद सहयोगी। सकरा थाना क्षेत्र में एनएच-28 पर भठंडी पेट्रोल पंप के पास रविवार की सुबह दूध लदी पिकअप वैन ने वहां खड़े एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वैन पर सवार खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा इतना भीषण था कि वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक की पहचान सदातपुर निवासी मुकेश राय के रूप में की गई है, जबकि घायलों के नाम भोला राय और ओमप्रकाश हैं। बता दें कि सुधा डेयरी की पिकअप वैन सुबह कांटी से अन्य जगहों पर दूध वितरण के लिए निकली थी। इस दौरान भठंडी पेट्रोल पंप के पास जोरदार टक्कर हो गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कालेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) भेज दिया। वहीं घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर के एक नर्सिंग होम में चल रहा है। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अबू सैफी मुर्तुजा ने बताया कि अभी इस संबंध में थाने में लिखित आवेदन नहीं मिला है।