Move to Jagran APP

BSEB, Bihar Board 10th Result 2021 @biharboardonline.bihar.gov.in: इस तरह चेक करें अपना मैट्र‍िक रिजल्ट

BSEB Bihar Board 10th Result 2021 biharboardonline.bihar.gov.in बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर अब क‍िसी भी क्षण मैट्र‍िक परीक्षा का पर‍िणाम घोष‍ित क‍िया जा सकता है। इस प्रक्र‍िया को अपना कर आप सबसे पहले अपना र‍िजल्‍ट देख सकते हैं।

By Murari KumarEdited By: Published: Mon, 05 Apr 2021 08:46 AM (IST)Updated: Mon, 05 Apr 2021 03:24 PM (IST)
BSEB, Bihar Board 10th Result 2021 @biharboardonline.bihar.gov.in: इस तरह चेक करें अपना मैट्र‍िक रिजल्ट
छात्र - छात्राओं का इंतजार खत्म, आज जारी होगा रिजल्ट।

मुजफ्फरपुर, ऑनलाइन डेस्क। Bihar Board Matric (10th) result 2021 @ bsebssresult.com/bseb : बिहार मैट्रिक परीक्षा 2021 में शामिल हुए छात्र - छात्राओं का इंतजार अब खत्म हो रहा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज दोपहर बाद 3:30 बजे रिजल्ट जारी करेगी। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी परिणाम की घोषणा करेंगे। इसकी सूचना रविवार रात को बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। शिक्षा मंत्री द्वारा रिजल्ट की जारी करने के बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम बीएसईबी के ऑफिशियल वेबसाइट पर देख पाएंगे। आप अपना रिजल्ट कैसे देखें इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है। मैट्रिक परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...

loksabha election banner

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

अपना परिणाम देखने के लिए छात्र-छात्राएं बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद मैट्रिक रिजल्ट का लिंक फ्लैश होगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद खुले पेज पर परीक्षार्थी अपना डिटेल्स (Roll no., Roll code आदि मांगी गई जानकारी) डालें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस तरह आपका परिणाम सामने आ जाएगा। इसके बाद आप इसको सेव या प्रिंट करवा सकतें हैं। 

इन वेबसाइट्स पर सबसे पहले देखा जा सकेगा रिजल्ट

biharboardonline.bihar.gov.in

biharboard.online

bsebresults.online

onlinebseb.in

bsebssresult.com/bseb

biharboardonline.com  

 बता दें कि 17 से 24 फरवरी 2021 तक हुई मैट्रिक की परीक्षा में 16.84 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थें। इनमें 8.46 लाख छात्र और 8.38 लाख छात्राएं शामिल हैं। वहीं, परीक्षा में मुजफ्फरपुर से कुल 75551 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इसमें छात्राओं की संख्या छात्रों से करीब पांच हजार अधिक थी। कुल 35160 छात्रों और 40391 छात्राओं ने परीक्षा दिया था। छात्राओं के लिए 39 तो छात्रों के लिए 35 केंद्र बनाए गए थे। चार केंद्र आदर्श थे। पिछले वर्ष की तुलना में इसवर्ष करीब 10280 अधिक छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी है।

यह भी पढ़ें : BSEB, Bihar Board 10th Result 2021 @ onlinebseb.in: कंफर्म, ब‍िहार मैट्र‍िक र‍िजल्‍ट आज जारी होगा

यह भी पढ़ें : BSEB, Bihar Board 10th Result 2021@ bsebssresult.com: इससे कम नंबर आएगा तो हो जाएंगे फेल, जानें बोर्ड का आदेश

यह भी पढ़ें : BIG BREAKING, Bihar Board 10th result 2021 Date and Time Update: टॉपर्स वैरिफिकेशन पूरा, आज जारी होगा रिजल्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.