Move to Jagran APP

Bharat Bandh in Muzaffarpur: सड़क पर उतरे बंद समर्थक, कृषि कानून के खिलाफ नारेबाजी

Bharat Bandh in Muzaffarpur Farmers Protest वामदलों के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर जगह-जगह किया प्रदर्शन किया सड़क जाम। कांटी कुढ़नी के राजद व मुजफ्फरपुर के कांग्रेस विधायक के नेतृत्व में प्रदर्शन। 37 स्थानों पर की गई है मजिस्ट्रेटों की तैनाती।

By Ajit KumarEdited By: Published: Tue, 08 Dec 2020 06:02 AM (IST)Updated: Tue, 08 Dec 2020 12:38 PM (IST)
Bharat Bandh in Muzaffarpur: सड़क पर उतरे बंद समर्थक, कृषि कानून के खिलाफ नारेबाजी
सरैयागंज टावर पर महागठबंधन के व‍िधायकों ने प्रदर्शन क‍िया। फोटो : जागरण

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Muzaffarpur Bharat Bandh: कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों के आह्वान पर भारत बंद को लेकर वामदलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जुलूस निकाला। इसके बाद अखाड़ाघाट पुल को जाम कर दिया। कार्यकर्ताओं की टीम विभिन्न मार्गों से गुजर कर नारेबाजी करते रहे। भाकपा-माले जिला सचिव कृष्ण मोहन ने कहा कि बंंद से आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है। 

loksabha election banner

दोनों बस स्टैंडों में वीरानगी 

इंसाफ मंच के कार्यकर्ताओं ने भी जुलूस निकाला। वे दुकानदारों से दुकाने बंद रखने के लिए आग्रह कर रहे हैं। वहीं मोतीझील स्थित पार्टी कार्यालय से एसयूसीआइ के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। कृषि कानून को वापस लेने के लिए नारेबाजी करते रहे। राजद कार्यकर्ताओं ने भी शहर के सरैयागंज टावर पर प्रदर्शन किया। इसमें कुढ़नी के राजद विधायक डॉ. अनिल सहनी व कांटी विधायक इसराइल मंसूरी भी शामिल हुए। मुजफ्फरपुर के कांग्रेस विधायक बिजेंद्र चौधरी भी बंद के समर्थन में टावर पर प्रदर्शन किया। वहीं बंद के कारण शहर के दोनों बस स्टैंडों में वीरानगी है। सुबह कुछ बसें खुलीं। मगर, विभिन्न एनएच पर चक्का जाम के कारण बसें उसमें फंसी रहीं। 

अफवाहों पर नजर रखने के निर्देश

सभी पदाधिकारियों व विशेष शाखा को अफवाहों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। किसी तरह की अफवाह की आसूचना पर उसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया गया है। पूरी विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता राजेश कुमार व डीएसपी मुख्यालय बैद्यनाथ सिंह रहेंगे। वहीं दोनों एसडीओ व सभी पुलिस उपाधीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था के सामान्य प्रभार में रहेंगे। 

काम कर रहा कंट्रोल रूम 

बंद को लेकर हर पल की रिपोर्ट के लिए जिला कंट्रोल रूम बनाया गया है। यह सुबह छह बजे से काम करेगा। यहां भी मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी तैनात रहेगी। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को स्पीकर लगे वाहन उपलब्ध रखने को कहा गया है। 

जिला कंट्रोल रूम का नंबर 

0621-2212377 व 2216275 

इन जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती 

कल्याणी चौक, जवाहरलाल रोड, सरैयागंज टावर, कंपनीबाग, पक्की सराय चौक, बनारस बैंक चौक, अमर सिनेमा चौक, इमलीचट्टी बस स्टैंड, महेशबाबू चौक, मेहंदी हसन चौक, रेलवे स्टेशन रोड, ब्रह्मपुरा थाना चौक, लक्ष्मी चौक, सतपुरा गुमटी, मिठनपुरा चौक, न्यू होटल पार्क जुब्बा सहनी, पानी टंकी चौक, हरिसभा चौक, छोटी कल्याणी चौक, माड़ीपुर चौक, पावर हाउस चौक, मझौलिया रोड, एलएस कॉलेज गेट, स्पीकर चौक, अघोरिया बाजार, नीम चौक, पंखा टोली, विवि परिसर, गोबरसही चौक, भगवानपुर चट्टी, मझौलिया, खबड़ा मंदिर, चांदनी चौक, बैरिया, अहियापुर जीरो माइल चौक व रामदयालु चौक। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.