Move to Jagran APP

Bihar B.Ed JEE 2020: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुजफ्फरपुर के 30 केंद्रों पर बीएड की प्रवेश परीक्षा कल

Bihar B.Ed Joint Entrance Examination 2020 मुजफ्फरपुर के 30 केंद्रों पर बीएड की प्रवेश परीक्षा कल। सभी केंद्रों पर एक-एक ऑब्जॉर्बर की नियुक्त 22 फ्लाइंग स्क्वायड करेगा निगरानी। प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की ली जाएगी तलाशी 17 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल।

By Murari KumarEdited By: Published: Mon, 21 Sep 2020 06:21 PM (IST)Updated: Mon, 21 Sep 2020 06:21 PM (IST)
Bihar B.Ed JEE 2020: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुजफ्फरपुर के 30 केंद्रों पर बीएड की प्रवेश परीक्षा कल
(सांकेतिक तस्वीर) मुजफ्फरपुर के 30 केंद्रों पर बीएड की प्रवेश परीक्षा कल

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले के 30 केंद्रों पर मंगलवार को बीएड में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। करीब 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। छात्राओं के लिए 13 और छात्रों के लिए 17 केंद्र बनाए गए हैं। कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सोमवार को विवि के अतिथि गृह में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई। विवि के बीएड के नोडल पदाधिकारी सह कॉलेज निरीक्षक प्रो.प्रमोद कुमार ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

loksabha election banner

 सभी केंद्रों पर एक-एक ऑब्जॉर्बर समेत कुल 30 ऑब्जॉर्बर की नियुक्ति की गई है। साथ ही आरबीएस परमार को राजभवन से परीक्षा की मॉनीटरिंग के लिए भेजा गया है। इसके अलावा 22 फ्लााइंग स्क्वायड और जिला प्रशासन की टीम भी परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था कायम करने में मदद करेगी। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली जाएगी। छात्राओं की तलाशी के लिए महिला कर्मियों की नियुक्ति की गई है। परीक्षार्थियों से भी अपील की गई है कि वे ऐसी काेई वस्तु लेकर भीतर प्रवेश नहीं करें जिसे वर्जित किया गया है।

नौ बजे से शुरू होगा प्रवेश, 10:50 तक मिलेगी इंट्री

परीक्षा के लिए सुबह नौ बजे से ही प्रवेश शुरू हो जाएगा। 10:50 के बाद परीक्षार्थियों की इंट्री रोक दी जाएगी। 11 से 1 बजे तक परीक्षा का संचालन होगा। परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर आना है। साथ ही अपना सैनिटाइजर और पानी का बोतल भी लाना है। प्रश्नपत्र और ओएमआर सीट देते और उसे संग्रहित करते समय वीक्षकों को भी गलव्स लगाना अनिवार्य है। परीक्षा अवधि में वीक्षक भी मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे।

जाम से बचने के लिए पहले घर से निकलें

मिठनपुरा, अघोरिया बाजार, कलमबाग चौक, भगवानपुर, गाेबरसही चौक, सरैयागंज टावर और अखाड़ाघाट पुल पर आए दिए घंटों लोग जाम से जूझते हैं। ऐसे में ससमय केंद्रों तक पहुंचने के लिए परीक्षार्थी घर से जल्दी निकलें। हालांकि, परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक परीक्षार्थियों का प्रवेश हो सकेगा।

लॉकडाउन के बाद पहली ऑफलाइन परीक्षा

कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के बाद पहली लिखित परीक्षा का आयोजन हो रहा है। ऐसे में अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी सतर्क हैं। प्रवेश के समय कोरोना संबंधी नियमों का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। दो परीक्षार्थियों के बीच कम से कम छह फीट की दूरी होगी। छोटे बेंच पर एक परीक्षार्थी ही बैठ सकेंगे। परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी।

महिलाओं के लिए केंद्र

* एलएस कॉलेज

एमडीडीएम कॉलेज

एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज

एमएसकेबी कॉलेज

आरबीबीएम कॉलेज

शेम्फोर्ड स्कूल 

महिला पॉलीटेक्निक परीक्षा हॉल

महिला पॉलीटेक्निक ब्लॉक -2

जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल

बीपी इंद्रप्रस्थ स्कूल, मिठनपुरा

डॉ जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज

डीएवी स्कूल, खबड़ा

होली मिशन स्कूल।

ये हैं परीक्षा केंद्र

केंद्र             - परीक्षार्थी

एलएस कॉलेज - 1000

आरडीएस कॉलेज - 1050 

एमपीएस साइंस कॉलेज - 400

एमएसकेबी कॉलेज - 300

आरबीबीएम- 300

एमडीडीएम कॉलेज - 350 

शेमफोर्ड स्कूल - 446

महिला पॉलिटेक्निक हॉल - 500 

महिला पॉलिटेक्निक ब्लॉक - 500

डीएवी स्कूल खबड़ा - 600

होली मिशन स्कूल - 600

बिहार विवि परीक्षा भवन - 450 

विवि सोशल साइंस ब्लॉक - 1400

सोशल साइंस ब्लॉक - 2450 

डीडीई बिहार विवि - 500

नीतीश्वर कॉलेज - 400

आरएमएलएस कॉलेज - 400

रामेश्वर कॉलेज - 555

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल - 300

रेजोनेंस स्कूल - 450 

जिला स्कूल - 400

लाइसम इंटरनेशनल स्कूल - 300

जीडी मदर स्कूल - 600

बीपी इंद्रप्रस्थ स्कूल - 700

जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज - 700

एलएनटी कॉलेज - 300

एसएनएस कॉलेज - 400 

डीएवी स्कूल मालीघाट - 650

एलएन मिश्रा कॉलेज - 550

प्राइमस स्कूल - 300


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.